अमरावती

एक्सलंस के विद्यार्थियों की रायसोनी विद्यापीठ को भेंट

औषधी और गोलियां निर्मिती की ली जानकारी

अमरावती/ दि.13 – एक्सलंस इंस्टिट्यूट ऑफ प्रैक्टिकल सायंस के विद्यार्थियों ने जी.एच रायसोनी विद्यापीठ को भेंट दी. औषधियों तथा गोलियाेंं के निर्मिती किस प्रकार से की जाती है इस बात की जानकारी ली और फॉरेन्सीक सायंस का अनुभव लिया. इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड स्टडीज के प्रा. शैलेंद्र चिकटे, स्कूल ऑफ फामर्सी की प्रा. अभया भोपले, स्कूल ऑफ फार्मसी की डॉ. दिप्ती रुईकर तथा प्रा. श्वेता राजनकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
उसके पश्चात स्कूल ऑफ इंजीनियरींग एण्ड टेक्नालॉजी को भी विद्यार्थियों व्दारा भेंट दी गई. जिसमें डिन प्रो. प्रशांत अवचट ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर एक्सलेंस इंस्टिट्यूट ऑफ प्रैक्टिकल्स सायंस के संचालक वैभव गोले, सह संचालक शिल्पा गोले, केमस्ट्री फैकल्टी की शिल्पा जाधव, रायसोनी विद्यापीठ के प्रो. किशोर वाटाणे, चेतन बोबडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button