अमरावतीविदर्भ

पुनर्वसन के कामों को गति प्रदान करेें

पालकमंत्री (Yashomati) ठाकुर ने दिये प्रशासन को निर्देश

  • तिवसा के बाढ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

अमरावती/दि.२- तिवसा परिसर के बाढ प्रभावित शिंदवाडी गांव परिसर का मुआयना करते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि, बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वसन से संबंधित काम तेज गति के साथ पुरे किये जाये.

पालकमंत्री ठाकुर ने तिवसा तहसील के शिंदवाडी, नमस्कारी, कौंडण्यपुर व दुर्गवाडा आदि गांवोें के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का गत रोज मुआयना किया. इस अवसर पर जिप सभापति पूजा आमले, पंस सभापति शिल्पा हांडे तथा तिवसा के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने विगत दिनों आयी बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये.

Back to top button