अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सर्वसमावेशक विकास प्रक्रिया को गति

चंद्रकांत दादा पाटील का प्रतिपादन

* स्वाधीनता दिवस समारोह
अमरावती/दि.15- स्वाधीनता दिवस का मुख्य शासकीय समारोह विभागीय आयुक्त कार्यालय में पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील के हस्ते ध्वजारोहण हुआ. मंत्री महोदय ने कहा कि समाज के प्रत्येक घटक का विकास सुनिश्चित करने सरकार ने विविध योजना और उपक्रम का क्रियान्वयन शुरू किया है. जिससे समाज के वंचित, गरीब, अनाथ, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, महिला सभी के विकास हेतु सर्वसमावेशक विकास प्रक्रिया को गति दी गई है.
आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में हुए समारोह में पालकमंत्री पाटील बोल रहे थे. इस समय विधायक रवि राणा, विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, सीपी नविनचंद्र रेड्डी, जिला परिषद सीईओ संजिता मोहपात्रा, एसपी ग्रामीण विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपायुक्त संजय पवार, उपायुक्त गणेश बावने, सहायक आयुक्त श्यामकांत मस्के, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे और मान्यवर उपस्थित थे.
लाडली बहना योजना कल्याणकारी
पालकमंत्री पाटील ने कहा कि देश समता, न्याय, बंधुभाव, एकता जैसे सिध्दांतो पर अग्रसर है. देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले स्वाधीनता सेनानियों का स्मरण कर देश भक्ती भावना बढाने हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया. जिससे देश भक्ती पूर्ण चैतन्य सर्वत्र बना है. मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की गई है. जिसमें पात्र महिलाओं को हर माह डेढ हजार रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी. योजना में पंजीयन के लिए 24 घंटे कार्यरत सहायता कक्ष स्थापित किया गया है. 2 हजार महिलाओं ने इस सहायता कक्ष से मदद प्राप्त की है. जिले में अब तक 4 लाख से अधिक महिलाओं का पंजीयन हुआ है. जिसमें से 3.80 लाख आवेदन स्वीकार हो गये है. महिला बाल विकास विभाग प्यारी बेटी योजना में भी 1 हजार रुपये की सहायता दे रही है.
मुख्यमंत्री वयोश्री योजना
पालकमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री वयोश्री योजना हेतु जिले में 2408 आवेदन अब तक प्राप्त हुए है. इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 3 हजार रुपये तक सहायता डीबीटी प्रणाली से दी जाएगी. वृध्द चाहे तो श्रवणयंत्र, चश्मा, फोल्डींग वॉकर, कमोड, स्टीक, व्हिलचेयर आदि ले सकते है.

24 किन्नरों को झेरॉक्स मशीन
चंद्रकांत पाटील ने बताया कि सामाजिक न्याय विभाग ने किन्नरों की सहयतार्थ योजना शुरू की है. जिलाधीश के हस्ते अब तक दो दर्जन किन्नरों को स्वावलंबी बनाने के लिए झेरॉक्स मशीन व सिलाई मशीनों का वितरण किया गया है. उसी प्रकार लडकियों को उच्च शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत फीस माफ की गई है. यह बडा निर्णय है. इससे छात्राएं मेडिकल, अभियंत्रिकी, प्रोफेशनल कोर्सेस की पढाई कर सकेगीं.

बेलोरा से शीघ्र उडानें
पालकमंत्री ने बताया कि विमान सेवा शुरू करने की दृष्टी से बेलोरा विमानतल का काम तेजी से हो रहा है. रनवे पूर्ण हो गया है. टर्मिनल इमारत का काम शुरू है. रात में लैंडिग सुविधा के लिए काम चल रहा है. शीघ्र यहां से उडाने शुरू होने का दावा पालकमंत्री ने किया. उन्होंने अचलपुर की फिनले मील पुनः शुरू करने आर्थिक सहायता देने का पुनरुच्चार किया. मराठी भाषा विद्यापीठ रिध्दपुर के लिए डीपीसी से मंजुर कुल खर्च में से 25 प्रतिशत राशि उपलब्ध करा दी गई है.
मेलघाट में सुविधाएं देंगे
पालकमंत्री आज ही मेलघाट के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं. उन्होंने मेलघाट के विकास का जिक्र भी अपने संबोधन में किया. उन्होंने बताया कि डीपीसी से वन पर्यटन बढाने के लिए चिखलदरा, भीमकुंड जायंट स्वींग और आमझरी में साहसी खेलों अंतर्गत स्कॉय सायकल, क्लायबिंग वॉल तैयार किए गए है. 79 करोड का खर्च जिला योजना से किया गया है. जो कि स्वीकृत राशि से 20 प्रतिशत अधिक है. पालकमंत्री ने जिले के विकास की अन्य योजनाओं का भी उल्लेख किया. उनके हस्ते जिला विकास प्रारुप पुस्तक का विमोचन किया गया. अंजनगांव और अचलपुर तहसीलों के लिए दोपहिया दमकल वाहनों को मान्यवरों ने हरी झंडी दिखाई. संचालन गजानन देशमुख और शिप्रा मानकर ने किया.
उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारी का सत्कार
उपायुक्त संजय पवार, अपर जिलाधिकारी सुरज रोहीदास वाघमारे, सहायक आयुक्त (भूसुधार) श्यामकांत नामदेवराव म्हस्के, उपजिलाधिकारी अनिल ज्योतिराम भटकर, तहसीलदार योगेश देशमुख, नायब तहसीलदार प्रशांत दत्तात्रय अडसुले, मंडल अधिकारी पी.एस. पांडे, तलाठी संजय डुकरे, नायब तहसीलदार रविंद्र गणपतराव राठोड, निम्न श्रेणी लघुलेखक अतुल वासुदेवराव लवणकर, निम्न श्रेणी लघुलेखक शंकर मरसकोल्हे, अव्वल कारकून भाग्यश्री महादेवराव थेर, अव्वल कारकून दिवाकर सत्यवान कठाणे, कु. उषा भाऊराव गवई, कु. बबीता श्रीकृष्णराव मेहत्रे, उध्दव प्रल्हादराव काले, सतीश हिरामणजी पेशने, महसूल सहायक अश्विन ढाकरे, महसुल सहायक पंकज मारोतराव दरोली, रोहीदास आप्पा पाटील, वाहन चालक विजय अमृतराव भाकरे, वाहन चालक प्रेमकिशोर सुरजबली यादव, शिपाई कामेश विनोद महाजन, शिपाई नरेंद्र विनायकराव इंगले, शिपाई चंद्रगुप्त उकर्डा शिरसाट, पोलीस पाटील कु. संगिता पोहकार, कोतवाल सुदाम प्रभाकर जाधव

विशेष पुरस्कार से सन्मानित
उपायुक्त (विकास आस्था) संतोष विठ्ठलराव कवडे, उपायुक्त (पुरवठा) रमेश शेषराव आडे, जिला आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी शाहू पुरुषोत्तम भगत, सहायक संचालक (माहिती) विजय वसंतराव राऊत, विधी अधिकारी एङ नरेंद्र बोहरा, महापारेषण के अतिरीक्त कार्यकारी अभियंता मंगेश अविनाश पाटील, पुलिस जमादार जावेद अहमद, अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के शिपाई रामेश्वर खुशालराव मुदगले का सम्मान किया गया.
जिला क्रीडा पुरस्कार के विजेता
जिला गुणवंत खिलाडी गिरिष रत्नाकर कुकडे (धर्नुविद्या), जिला गुणवंत खिलाडी साक्षी विनोदराव तोटे (धर्नुविद्या), जिला गुणवंत खिलाडी (दिव्यांग) धम्मपाल दादाआप्पा गावंडे (बॉलीबॉल), जिला गुणवंत क्रीडा मार्गदर्शक डॉ. अभिजीत हेमंत इंगोले (सॉफ्टबॉल) तथा जिला गुणवंत खिलाडी सर्वेश रवींद्र मेन (आट्यापाट्या), जिला गुणवंत खिलाडी सानिका धर्मेंद्र चांदूरकर (धर्नुविद्या), जिला गुणवंत खिलाडी (दिव्यांग) शेख अब्दुल शेख अवरार (पॉवरलिफ्टींग), जिला गुणवंत क्रीडा मार्गर्शक सतीश किसनराव टपके (खो-खो) व जिला गुणवंत क्रीडा मार्गदर्शक अमर सदानंद जाधव (धर्नुविद्या)

 

Related Articles

Back to top button