अमरावतीमहाराष्ट्र

सुचारू बिजली आपुर्ती के लिए शहर में अपाययोजनाओ को गती

विधायक अडसड के निर्देश पर बॅकफिडींग की सुविधा

धामणगांव रेल्वे/दि.25-शहर में सुचारू रूप से शहर में बिजली आपुर्ती व अतिरिक्त बिजली का भाग विभाजीत कर विद्युत लाईन का भाग कम करने, शतिग्रस्त हुए 33 केव्ही और 11 केव्ही की विद्युत लाइन बदलने तथा तुटे हुए इन्सुलेटर को बदलने व टूटे हूए झंपर को जोडने सहित देखभाल और दुरूस्ती के कामो को गती दि गई है.
इसके अलावा विधायक प्रताप अडसड के निर्देशा नुसार व अधिक्षक अभियंता दिपक देवहाते के मार्गदर्शन में आपतकालीन परिस्थिती में शहर को बॅकफिडींग के माध्यम से सुचारू बिजली आपूर्ती रहे इसके लिए नई लिंक लाईन बिछाने का काम भी महावितरण की ओर से किया जा रहा है. बिजली यंत्रणा से संबंधित सभी काम बिजली आपुर्ती बंद कर करना पडता है. जिसमें उस समय बिजली उपभोक्ता सहकार्य करे ऐसा आवाहन कार्यकारी अभियंता आलेगांवकर व्दारा किया गया है.

Back to top button