अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में पांच निजी कोविड अस्पतालों को मान्यता

पांच अस्पतालों में 172 बेड की सुविधा होगी उपलब्ध

* पीडीएमसी को भी 103 बेडवाला कोविड वॉर्ड तैयार रखने का निर्देश
* बढते संक्रमण के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने लिया निर्णय
अमरावती/दि.12– स्थानीय मनपा क्षेत्र में कोविड संक्र्रमण की लगातार बढती रफ्तार एवं संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मरीजों के इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करने पर प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ निजी अस्पतालोें में भी कोविड अस्पताल हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये थे. जिसके चलते शहर के कुल आठ अस्पतालों द्वारा प्रस्ताव पेश किये गये थे. जिसमें से 5 अस्पतालों के प्रस्ताव को मनपा प्रशासन द्वारा अपनी मंजुरी प्रदान की गई है. ऐसे में शहर के पांच अस्पतालों में अब कोविड संक्रमित मरीजोें के इलाज हेतु 172 बेड उपलब्ध होंगे.
इस संदर्भ में मनपा प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रिम्स् अस्पताल में 60 बेड, सनशाईन अस्पताल में 35 बेड, यादगीरे अस्पताल में 17 बेड, पारिजात अस्पताल में 40 बेड व बारब्दे अस्पताल में 20 बेड वाले कोविड अस्पताल को मंजूरी प्रदान की गई है. इसके साथ ही डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को भी पहले की तरह 103 बेड वाला कोविड वॉर्ड संक्रमितों को भरती करने हेतु कार्यान्वित करने के संदर्भ में मनपा प्रशासन द्वारा सुचित किया गया है.

Related Articles

Back to top button