![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-88.jpg?x10455)
* 50 से अधिक महिलाओं ने पीछे लिए नाम
अमरावती/ दि. 11- जिले की 50 से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना का लाभ बंद करने का अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया है. इन आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए महिला व बाल कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया है. इस योजना का लाभ पाने के लिए जिले की 720637 बहनों ने आवेदन किये हैं. इन सभी आवेदनों की पड़ताल प्रकिया महिला व बाल कल्याण विभाग ने पूर्ण की है. जिनमें से 696973 आवेदनों को मंजूरी प्रदान होकर उन्हें प्रतिमाह 1500 रुपयों का अनुदान मिलना शुरू हो गया है.
शेष 20927 आवेदनों को विभिन्न कारणों से ख़ारिज कर दिया गया है. इन ख़ारिज आवेदनों में एक से अधिक योजना का लाभ ले रही महिलाओं के आवेदन शामिल है. एक और जहां अपात्र महिलाओं के आवेदन रद्द करने की खबरों का सत्र शुरू है, वहीं दूसरी ओर महिला व बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यालय को किसी भी प्रकार के आदेश या निर्देश मिले नहीं है. जिससे जिले की किसी भी लाभार्थी महिला के आवेदन की पड़ताल नहीं की जा रही है. विधानसभा की आचार संहिता लगने से पड़ताल के लंबित आवेदनों की जांच प्रकिया भी पूर्ण हो गई है. जिससे अब जिले की एक भी महिला का आवेदन लंबित नहीं है. जिन महिलाओं को संजय गांधी निराधार योजना, नमो किसान योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ पहले से ही दिया जा रहा है. ऐसी महिलाओं के ही आवेदन रद्द हुए है. शेष सभी आवेदनों को अंतिम मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है.
लाड़ली बहना योजना लाभार्थी का तहसील निहाय ब्यौरा
तहसील आवेदन मंजूर ख़ारिज
अचलपुर 71160 68739 1621
अमरावती 107616 100882 4708
अंजनगांव 41395 40226 1107
भातकुली 27788 26618 1140
चांदुर रेलवे 23000 22148 815
चांदुर बाजार 46960 45272 1662
चिखलदरा 32042 30875 1144
दर्यापुर 44305 42869 1310
धामणगांव 32906 31914 989
धारणी 51332 49694 1471
मोर्शी 46981 45764 1206
नांदगांव 32042 30818 1220
तिवसा 27677 26751 919
वरुड 56124 54403 1615
कुल 720637 696973 20927