अमरावती

दुर्घटना प्रभावित परिवारों को मिला पालकमंत्री का सहारा

यशोमति ठाकुर ने कई शोक संतप्त परिवारों के निवासस्थान को दी भेट

  • यथासंभव सहायता करने का दिया आश्वासन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – जिले में विगत दिनों कई लोग अलग-अलग कारणों के चलते आकस्मिक मौत का शिकार हुए और कई परिवारों में घर के प्रमुख और कमाउ सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाने की वजह से हालात विपरित हो गये है. ऐसे परिवारों को सहायता और सांत्वना प्रदान करने हेतु राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर (State Women Child Development Minister District Foster Minister Yashomati Thakur) ने जिम्मा उठाया है. जिसके तहत गत रोज पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कई गांवों के दुर्घटना प्रभावित व शोक संतप्त परिवारों से भेट की. साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि, उन्हें सरकार की ओर से हर संभव आर्थिक सहायता दी जायेगी और वे खुद एक पारिवारिक सदस्य के तौर पर पूरा समय उन परिवारों की जरूरतों के तरफ ध्यान रखेंगे. बता दें कि, भातकुली तहसील के धामोरी में नावेद्दीन अहमोद्दीन नामक १९ वर्षीय युवक के तालाब में डूब जाने की जानकारी मिलते ही पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर तुरंत ही धामोरी गांव पहुंची और उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेट करते हुए राहत व बचाव दल को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. वहीं भातकुली तहसील के पांढरी खोलापुर गांव में ज्ञानेश्वर सरोदे नामक किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिलते ही पालकमंत्री ठाकुर ने उस गांव में जाकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. यहां से पालकमंत्री यशोमति ठाकुर सोनारखेडा में आत्महत्या कर चुके प्रशांत मानकर के परिवार से मुलाकात करने हेतु पहुंची और उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के साथ ही हर संभव आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन भी दिया. इस समय भातकुली के तहसीलदार बलवंत अरखराव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को अपने बीच पाकर कई शोक संतप्त परिवारों की आंखे छलछला गयी और कई परिवारों की महिलाएं अपने आंसूओं को रोक नहीं पायी. जिन्हें पालकमंत्री ठाकुर ने आत्मीयतापूर्वक समझाते हुए शांत किया.

  • कोरोना योध्दा पुंड के परिजनों से भी की मुलाकात

हाल ही में भातकुली तहसील अंतर्गत रामा गांव की अंगणवाडी सेविका उषा मधुकर पुंड का निधन हो गया था. उषा पुंड अपने प्राणों व स्वास्थ्य की परवाह किये बिना कोरोना काल के दौरान लगातार अपना कर्तव्य निभा रही थी और उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओें के लिए काम किया. इस बात से अवगत होते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तुरंत ही रामा गांव पहुंची और उन्होंने कोरोना योध्दा उमा पुंड के निवास पर जाकर उन्हें श्रध्दांजलि देने के साथ ही पुंड परिवार को सांत्वना दी. साथ ही कहा कि, सरकार द्वारा कोरोना योध्दा उमा पुंड के परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

Bhatkuli-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button