अमरावती

समृद्धि महामार्ग पर फिर हुआ हादसा, दो घायल

पंक्चर खडे ट्रक से जा भिडा टैंकर, टैंकर का केबिन चकनाचूर

अमरावती/दि.17- समीपस्थ धामणगांव रेलवे तहसील से गुजरनेवाले समृद्धि महामार्ग पर जलवाधोत्रा गांव के निकट पंक्चर होने की वजह से सडक किनारे खडे ट्रक को पीछे से आ रहे टैंकर ने जोदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का कैबिन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. साथ ही ट्रक का पीछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इस हादसे में टैंकर के चालक व ट्रक के क्लिनर सहित कुल दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तडके समृद्धि महामार्ग पर चैनल नंबर 128-8 के पास ट्रक क्रमांक यूपी-70/एफटी-2599 पंक्चर हो गया था. जिसके बाद ट्रक को सडक किनारे खडा करते हुए ट्रक के चालक व क्लिनर व्दारा पंक्चर पहिए को बदलने का काम किया जा रहा था. इसी समय पीछे से आ रहे टैंकर क्रमांक एमएच-48/सीबी-7611 ने सडक किनारे पंक्चर खडे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे की खबर डायल 112 मोबाइल वैन पर मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन के थानेदार हेमंत चौधरी व पीएसआई कपील मिश्रा ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए रवाना किया. लेकिर हादसे के काफी देर बाद घटनास्थल पर महामार्ग पुलिस का कोई अतापता नहीं था.

Back to top button