अमरावती

१० रुपए में विद्यार्थियों को २ लाख का दुर्घटना कवच

विद्यापीठ स्तर पर विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ५ – विद्यापीठ से संलग्नीत महाविद्यालय व विद्यापीठ के शिक्षा विभाग में पढने वाले विद्यार्थियों का हर वर्ष सुरक्षा बीमा निकाला जाता है, इसके लिए विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना का १० रुपए शुल्क विद्यार्थियों से जमा कर वह राशि महाविद्यालय व्दारा विद्यापीठ में जमा की जाती है. विद्यापीठ स्तर पर विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष २०२०-२१ के लिए विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना विद्यापीठ स्तर पर चलाई जा रही है. इसमें विद्यार्थियों को २ लाख रुपए का दुर्घटना कवच रहेगा. विद्यापीठ ने दी ओरिएंटल इंश्योरन्स कंपनी लिमिटेड डिवीजन ऑफिस राजापेठ बडनेरा रोड अमरावती में बीमा पॉलिसी निकाली है. उस बीमा पॉलिसी की समयावधि २० अक्तूबर २०२० से १९ अक्तूबर २०२१ तक रहेगी.विद्यार्थियों को बीमा सुरक्षा के लिए १० रुपए में २ लाख रुपए दुर्घटना पर मिलेगा. घायल होने पर ४० हजार रुपए दिये जाने का करार कंपनी से किया गया है. इसके अनुसार कोई घटना होती है तो इसकी जानकारी लिखित रुप से ३० दिन के अंदर कंपनी को देना जरुरी है, इस बारे में कोई भी दवा का महाविद्यालय व्दारा बीमा कंपनी के समक्ष करना जरुरी है, ऐसी जानकारी विद्यापीठ की ओर से विद्यार्थी विकास विभाग के संचालक डॉ.दिनेशकुमार सातंगे ने दी.

Related Articles

Back to top button