अमरावती

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा, दो की मौत

कोकर्डा फाटे पर कार ने उडाया दो दुपहिया वाहनों को

* कार चालक सहित एक दुपहिया सवार ने तोडा दम
* दूसरे दुपहिया सवार सहित एक महिला घायल
अमरावती/दि.26– अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत कोकर्डा फाटे पर तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में दो दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. यह हादसा इतना भीषण था कि, कार के अगले हिस्से सहित एक दुपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए. साथ ही कार चालक सहित एक दुपहिया वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दूसरे दुपहिया वाहन चालक सहित एक महिला को गंभीर चोटे आयी है. यह हादसा सोमवार 25 सितंबर को रात 8 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक कोकर्डा निवासी दिनेश झंवर (40) अपनी बहन को साथ लेकर अपनी दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/एजी-2803 पर सवार होकर दर्यापुर की ओर जा रहे थे. उसी समय दर्यापुर की ओर से आ रही इंडिगो कार क्रमांक एमएच-27/एसी-3133 ने एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में दिनेश झंवर की दुपहिया के साथ ही एक अन्य दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दिनेश झंवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया पर सवार उनकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही इस हादसे में इंडिगो कार चालक सुधीर उंबरकर (अंजनगांव सुर्जी) की भी गंभीर रुप से घायल होने के चलते मौत हुई. इसके अलावा दूसरी दुपहिया पर सवार दो लोगों को हल्की फुल्की चोटें आयी. पता चला है कि, इंडिगो कार चालक सुधीर उंबरकर पेशे से किसी निजी शाला का शिक्षक था और हादसे के वक्त शराब के नशे में धूत था. वहीं इस हादसे का शिकार हुए दिनेश झंवर पेशे से व्यवसायी थे, जो सोमवार की शाम अपनी बहन को अपनी दुपहिया पर बिठाकर किसी काम के चलते दर्यापुर की ओर जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही रहीमापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश देशमुख तुरंत दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. जिन्होंने पंचनामें की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.

Related Articles

Back to top button