अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के 10 पर्यटकों के साथ खेड में हादसा

मुंबई- गोवा मार्ग पर सीमेंट बैरिकेट से भिडी मिनी बस

* 8 पर्यटकों की स्थिति गंभीर, पुणे के संचेती अस्पताल में भर्ती
प्रतिनिधि/दि.4
अमरावती/पुणे – गोवा घुमने-फिरने हेतु गये अमरावती निवासी पर्यटकों का वाहन मुंबई-गोवा महामार्ग पर खेडगांव के निकट हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गये, जिसमें से 8 यात्रियों की स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायलों को पहले बेलापुर (नवी मुंबई) के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक यात्री के अलावा अन्य सभी घायलों को पुणे के संचेती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के अमरावती निवासी परिजनों ने अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया तथा कई परिजन तुरंत ही पुणे के लिए रवाना हो गये.
जानकारी के मुताबिक अमरावती मेें रहने वाले गोंडाणे, सुखसुले, रायचूरा व ठाकुर परिवार के सदस्य घुमने-फिरने के लिहाज से गोवा गये हुए थे. जिसके तहत 10 पर्यटकों का दल सबसे पहले मुंबई पहुंचा और वहां से सभी लोग निजी टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर गोवा पहुंचे थे तथा बुधवार को टेम्पो ट्रैवलर के जरिए गोवा से मुंबई की ओर वापिस लौट रहे थे. इस समय टेम्पो ट्रैवलर चालक शैलेश संपद बिरामने (32) सभी पर्यटकों को लेकर गोवा से मुंबई की ओर आ रहा था. लेकिन रत्नागिरी जिलांतर्गत खेड तहसील में तुलसी से खवटी गांव के दौरान वाहन चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया. जिसके बाद टेम्पो ट्रैवलर वाहन फोनलेन रास्ते के रोड डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर बने सिमेंट बैरिकेट से जा टकराया. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि, टेम्पो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. साथ ही इस हादसे में चालक सहित वाहन में सवार 10 यात्री घायल हो गये.
घायलों में नितिन रायचूरा (56), संगीता नितिन रायचूरा (54, दोनो साईनगर परिसर निवासी), सतीश विठ्ठलराव सुखसुले (58), अंजलि सतिश सुखसुले (52), ओमप्रकाश गंगाराव गोंडाणे (60), संगीता ओमप्रकाश गोंडाणे (47, दोनों कमल प्लाझा परिसर निवासी), जितेंद्र लालसिंह ठाकुर (44), देवांशी जितेंद्र ठाकुर (12) व चेतना बाबालाल ठाकुर (43) का समावेश है. इनमें से नितिन रायचूरा व चेतना ठाकुर को सबसे अधिक चोटे आयी है. वहीं सतीश सुखसुले के अलावा अन्य सभी घायलों की स्थिति काफी हद तक गंभीर बतायी गई है, जिसके चलते सभी घायलों को बेलापुर से तुरंत ही पुणे के संचेती हॉस्पिटल में इलाज हेतु शिफ्ट कर दिया गया. वहीं सतीश सुखसुले का इलाज बेलापुर में ही चल रहा है.
बुधवार की सुबह 10 बजे के आसपास घटित इस हादसे की जानकारी दोपहर के बाद अमरावती में रहने वाले संबंधित परिजनों को प्राप्त हुई. जिसके बाद सबसे पहले नितिन रायचूरा के भाई दीपक रायचूरा तुरंत ही पुणे के लिए रवाना हुए. वहीं अन्य घायलों के परिजन भी देर रात अमरावती से पुणे के लिए रवाना हो गये, जो आज गुरुवार की सुबह तक पुणे पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने घायल परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना.

Related Articles

Back to top button