अमरावती के बारातियों के साथ राजनांदगांव में हादसा
खडे ट्रक से भीडी बारातियों की बस
* 40 बारातियों को लगी चोटें
अमरावती/दि.26 – स्थानीय चिचफैल निवासी गोपाल महाराज तिवारी के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने हेतु शनिवार रात 12.30 बजे के आसपास 40 बारातियोें का दल साई अमृत ट्रैवल एजेंसी की लकझरी बस में सवार होकर छत्तीगढ के दुर्ग जाने हेतु रवाना हुआ था. परंतु रविवार की सुबह 9.30 बजे के आसपास राजनांदगांव से करीब 15 किमी पहले यह बस तुमडीबोड गांव के निकट सडक किनारे खडे ट्रक से जाकर टकरा गई. इस हादसे की वजह से बस में सवार सभी 40 यात्रियों को अच्छीखासी चोटें आई हैं. हालांकि किसी भी यात्री की स्थिति गंभीर नहीं है.
इस बस में बाराती के तौर पर शामिल प्रेमकुमार उर्फ गुड्डा तिवारी ने अमरावती मंडल को मोबाइल फोन पर संपर्क करते हुए बताया कि, यह हादसा रविवार की सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास घटित हुआ और हादसे के तुरंत बाद उनकी बस का चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे की वजह से बस में सवार लगभग सभी लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है. वहीं हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और गांववासियों ने पहुंचकर बस में सवार लोगों की सहायता की. इसके साथ ही हादसे की खबर मिलते ही दुर्ग में रहनेवाले दुल्हन पक्ष के लोगों ने तुरंत ही दुर्ग से चार-पांच वाहन भिजवाए. जिनमें सवार होकर सभी लोग दोपहर 2 बजे के आसपास दुर्ग के लिए रवाना हुए. जहां पर रविवार की शाम गोपाल महाराज तिवारी के बेटे का विवाह समारोह हुआ तथा सभी बारातियों ने उस विवाह समारोह में हिस्सा लिया. साथ ही आज दोपहर करीब 3 बजे के आसपास दुल्हा-दुल्हन सहित सभी बाराती दुर्ग से अमरावती के लिए रवाना हुए. जो कल तडके 2 बजे के आसपास अमरावती पहुंचेंगे. इन सभी बारातियों को दुर्ग से अमरावती लाने हेतु दूसरी लक्झरी बस का इंतजाम किया गया है.