अमरावती

मनपा में डाक विभाग का दुर्घटना बीमा शिविर

मनपा व कंत्राटदार संगठना का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/ दि. 23- 73 वें भारतीय गणतंत्र दिन निमित्त अमरावती मनपा व कंत्राटदार संगठना के संयुक्त तत्वावधान में मनपा परिषद में शहर के नागरिक व मनपा कर्मियों के लिए भारतीय डाक विभाग का दुर्घटना बीमा योजना शिविर का आयोजन आज से किया गया है. यह शिविर 26 जनवरी तक चलेगा.
मनपा के कर्मचारियों का दुर्घटना बीमा नाममात्र शुल्क में करने के मकसद से मनपा व मनपा कंत्राटदार संगठना के संयुक्त तत्वावधान में 23 से 26 जनवरी तक चार दिवसीय भारतीय डाक विभाग के दुर्घटना बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया है. सोमवार को सुबह 11 बजे इस शिविर का उद्घाटन किया गया. केवल 396 रूपए में 10 लाख रूपए का बीमा किया जा रहा है. यह योजना 18 से 65 वर्ष की आयु वर्ग के लिए है. मनपा कर्मियों के साथ शहरवासी भी शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना बीमा करवा सकते हैं. इस शिविर को सफल बनाने के लिए संगठना के अध्यक्ष सतीश परदेशी, सचिव राजीव ठवरे, पंकज लुंगीकर, गोपाल सूर्यवंशी, शैलेश साहू, अजय मोहोड, असरार अहमद, संजय नांदुरकर, विशाल टोले, सारंग भालेराव, अजय थुल, संदीप मोहोड, रामदास गवई, मंगेश गाले, राहुल प्रधान, मंगेश सराफ, प्रदीप मालवीय, नासीर जमाल, प्रशांत उपाध्याय, शकील अहमद, राजेश वावरकर आदि प्रयासरत है. पहले दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक 200 नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए अपना बीमा करवाया. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सभी मनपा कर्मचारियों से इस दुर्घटना का लाभ उठाने का आवाहन किया है. शिविर में मनपा आयुक्त ने भेंट दी.

Related Articles

Back to top button