अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यटकों के दो वाहनों की दुर्घटना

एक पुल के नीचे और दूसरी सडक किनारे पलटी

चिखलदरा/दि.14– तेज रफ्तार से वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में पर्यटकों की कार मोथा के निकट पवन उर्जा प्रकल्प के निकट सडक किनारे पलटी हो गई. दूसरा वाहन सेमाडोह-धारणी मार्ग पर पुल के नीचे नदी में गिरने की जानकारी है.
शनिवार और रविवार को हजारों की संख्या में पर्यटक चिखलदरा, सेमाडोह, कोलकास सहल के लिए आते है. सडक से तेल रफ्तार से वाहन चलाने से दुर्घटनाएं भी काफी हो रही है. रविवार को सुबह मोथ के निकट ओवरटेक करने के चक्कर में एक चार पहिया सडक किनारे जाकर पलटी हो गई. इसमें सवार 4 पर्यटक मामूली रुप से घायल हो गए. चिखलदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है. जबकि दूसरा वाहन सेमाडोह-धारणी मार्ग पर पुल के नीचे पलटी हो गया. दोनों घटनाओं के चालकों की पुलिस तलाश कर रही है.

* वाहन पुल के नीचे गया कैसे?
सोशल मीडिया पर एक चार पहिया वाहन पुल के नीचे गिरा रहने के फोटो और वीडियो भारी मात्रा में वायरल हो रहा है. इस संदर्भ में धारणी और चिखलदरा पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. फिर भी पुलिस जांच में जुट गई. लेकिन कार किस पुल के नीचे गिरी और किसकी है, यह जानकारी नहीं मिल पाई थी.

Back to top button