अमरावतीमहाराष्ट्र

बिहाली के निकट दुर्घटना, 10 घायल

चिखलदरा /दि.25– परतवाडा-धारणी मार्ग पर बिहाली के पास धारणी से परतवाडा की तरफ आने वाले चारपहिया वाहन चालक का गाडी पर से संतुलन बिगडने से गुरुवार 24 अप्रैल को 6 बजे दुर्घटना हो गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गये. इसमें महिला व बालकों का समावेश है.
धारणी से परतवाडा की तरफ आ रहे एमएच-28/वी-1393 क्रमांक के चारपहिया वाहन का संतुलन बिगडने से सडक किनारे वाहन पलटी हो गये. इसमें बालक सहित महिला व पुरुष ऐसे करीबन 15 में से 10 लोग घायल हो गये.

Back to top button