अमरावती

कसारा के पास दुर्घटना, अनेक ट्रेन देरी से

मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस 8 घंटे लेट

अमरावती/दि.12– मुंबई-नाशिक रेलमार्ग पर कसारा के पास नाशिक की तरफ जानेवाली ट्रेन के दो कोच पटरी से रविवार की रात 7 बजे के दौरान नीचे उतर गए. इस कारण भुसावल-नागपुर की तरफ जानेवाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किए जाने से बडनेरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेनों को आने में विलंब हो रहा है.

मुंबई-अमरावती और मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन कल्याण, पुणे, दौंड, मनमाड मार्ग से जलगांव व भुसावल होते हुए बडनेरा पहुंच रही है. मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे देरी से पहुंची. जबकि विदर्भ एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से पहुंची. मुंबई-नागपुर दुरांतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना हुई. मुंबई-हावडा मेल 8 घंटे, एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से बडनेरा रेलवे स्टेशन से आगे रवाना हुई.

Back to top button