अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उडानपुल पर दुर्घटना, युवक सख्त घायल

तडके दो बजे की घटना

अमरावती/दि.6– राजापेठ-इर्विन उडानपुल पर आज तडके दो बजे दुपहिया के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार युवक गंभीर घायल हो गया. उसका नाम शुभम माने (25) है.
पुलिस ने बताया कि, माने की मोबाइल फोन की दुकान है. वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तब फ्लाइओवर पर उसका एक्सीडेंट हो गया. उसके चेहरे पर काफी चोट आई. फ्लाइओवर से गुजरते लोगों ने घायल युवक को देखा. उन्होंने शुभम को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया. पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि, शुभम का एक्सीडेंट कैसे हुआ. शुभम की हालत फिलहाल स्थिर है. उसका उपचार शुरु है. कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button