अमरावतीमहाराष्ट्र
शिराला-पुसदा मार्ग पर दुर्घटना, एक की मौत
अमरावती /दि. 1– शिराला-पुसदा मार्ग पर 16 दिसंबर की रात 8.30 बजे खडी बस को टक्कर देनेवाले शराबी ऑटो रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम शिराला निवासी विनोद गोविंदराव शेंडे (45) है.
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर की रात 8.30 बजे रुपेश खडसे अपना ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27-बीडब्ल्यू-8172 लेकर शिराला से पुसदा जा रहा था. विनोद शेंडे उसे मिला, उसने पुसदा जाने की बात कही और ऑटो रिक्शा में बैठा. उस समय उसने शराब पी रखी थी. उसने चालक को खुद ऑटो रिक्शा चलाने की बात कहते हुए ऑटो रिक्शा अपने कब्जे में लेकर विपरित दिशा से ऑटो चलाया और सामने खडी बस क्रमांक एमएच 40-वाय-5460 को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में विनोद शेंडे घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वलगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है.