अमरावतीमहाराष्ट्र

गड्डा बचाते दुर्घटना, राहुल की मृत्यु

बेलोरा /दि.9- दो बाइक की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में चिंचोली काले के निवासी दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गये थे. उसमें से राहुल दयाराम सिरसाट की उपचार दौरान अमरावती में मृत्यु हो गई. उसका साथी विशाल वानखडे अभी भी अस्पताल में भर्ती है.
राहुल गत 4 मई को शिराला से दुपहिया से चिंचोली आ रहा था. विशाल वानखडे चिंचोली काले से अमरावती के लिए रवाना हुआ था. गड्ढा बचाने के चक्कर में दोनों की बाइक आमने-सामने से भिड गई. ग्रामीणों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया. बुधवार रात उपचार दौरान राहुल सिरसाट की जान चली गई. गुरुवार सबेरे में चिंचोली में उसका अंतिम संस्कार किया गया. घर का कर्ता पुरुष चले जाने से परिवार बेभान हो गया है. उधर विशाल वानखडे पर उपचार शुरु है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, सडकों की दुर्दशा के कारण हादसे हो रहे हैं.

 

Back to top button