दिवाली की लाइटिंग लगाते हादसा
मसानगंज में करंट से युवक की मृत्यु

अमरावती /दि. 29- मसानगंज में पटवा चौक निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति की आज दोपहर उस समय करंट से दर्दनाक मृत्यु हो गई. जब वह दिवाली उपलक्ष्य घर में सजावट की लाइटिंग लगा रहा था. उसे तेज विद्युत आघात हुआ. वह गिर पडा. पासपडोस के लोग और घरवाले उसे लेकर निजी अस्पताल दौडे किंतु डॉक्टर्स ने उसकी जांच कर मृत करार दिया. युवक का नाम विनोद नायक बताया गया है. घटना से परिसर में शोक व्याप्त हो गया. दिवाली पर सभी घरों में लाइटिंग की जाती है. किंतु उसमें बेहद सावधानी बरतना यह आवश्यक हो गया है.