अमरावतीमहाराष्ट्र

जानवरों की तस्करी करनेवाले ट्रक के साथ हादसा

क्लीनर की मौके पर मौत, दो सहयोगी फरार

* हादसों में 6 जानवरों ने तोडा दम, 5 घायल
* दर्यापुर-अकोला मार्ग पर हुई दुर्घटना
दर्यापुर/दि.05– दर्यापुर-अकोला महामार्ग पर गोलेगांव के निकट 4 फरवरी की सुबह 5 बजे के आसपास दर्यापुर के अकोला की ओर 11 जानवर लादकर निकले ट्रक क्रमांक एमएच-30/बीडी-3815 का टायर फट गया और उक्त ट्रक सडक पर पल्टी खा गया. इस हादसे में ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वही ट्रक में सवार अन्य दो लोग मौके से भाग निकले. साथ ही इस हादसे के चलते ट्रक में लदे 11 में से 6 गौवंशीय जानवरों ने भी दम तोड दिया तथा 5 जानवर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका स्थानीय पशु चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल सहित शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट व उनके सहयोगी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद जेसीबी मशीन से ट्रक में फंसे जानवरों को बाहर निकाला गया. इस हादसे के चलते इस परिसर से होनेवाला गौवंश तस्करी का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है.

Related Articles

Back to top button