अमरावतीमहाराष्ट्र

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु

वर्धा /दि.2– भाई के घर धार्मिक कार्यक्रम निपटाकर घर लौटते समय सेवा निवृत्त पुलिस कर्मचारी की दुपहिया को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उडाया. इस दुर्घटना में 77 वर्षीय सेवा निवृत्त पुलिस कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना सेवाग्राम मार्ग पर 31 दिसंबर की शाम घटित हुई.
वर्धा शहर के पुराने म्हाडा कालोनी निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी मोरेश्वर पंढरीनाथ किरपाल (77) की बोथरा ग्राम में खेती रहने से वे हर दिन सेवाग्राम मार्ग से एमएच-32/एफ-3849 क्रमांक की दुपहिया से जा रहे थे. 29 दिसंबर को बोथडा में धार्मिक कार्यक्रम रहने से मृतक और उसका परिवार चारपहिया वाहन से वहां गया था. वहां से दुपहिया से वापिस लौटते समय एमएच-31/एफसी-8905 क्रमांक के ट्रक ने मोरेश्वर की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. उनका परिवार कार से शहर की तरफ आते समय उडानपुल पर नागरिकों की भीड दिखाई देने से बेटे ने देखा तक पिता की दुर्घटना हुई दिखाई दी. तत्काल सेवाग्राम अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button