चुनाव आयोग के आंकडों में भी अमरावती का मतदान 63.67 %
दूसरे चरण की आठों सीटों पर मतदान आंकडों में कोई बदल नहीं
* चर्चाओं पर विराम, महाराष्ट्र में बदलाव नहीं
अमरावती/ दि. 2- चुनाव आयोग द्बारा लोकसभा चुनाव 2024 के 19 अप्रैल को हुए 102 सीटों के मतदान के फाइनल आंकडों में बडे बदलाव के बाद देशभर में नाना प्रकार की चर्चा और आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गये थे. जिससे अमरावती मंडल ने अमरावती संभाग सहित 8 लोकसभा क्षेत्रों के आंकडों को जांचा तो यहां के मतदान आंकडे में कोई अंतर नहीं आया हैं. फलस्वरूप महाराष्ट्र में नांदेड सहित सभी सीटों का मतदान प्रतिशत 28 अप्रैल को घोषित अंतिम रहे.
* क्या हुआ था
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों सहित देशभर में 100 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग कराई गई थी. उस समय जो आंकडे जारी किए गये थे. उसमें हाल ही में आयोग द्बारा जारी मतदान के अंतिम आंकडों में बडा फर्क रहने का दावा किया गया. चर्चाएं शुरू हो गई.
* अमरावती मंंडल ने की पडताल
अमरावती मंडल ने आंकडों को लेेकर पडताल की. जिला प्रशासन द्बारा 27 अप्रैल को दिए गये आंकडों का चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध आंकडों से मिलान किया. सभी 8 सीटों अमरावती 63.67 %, अकोला 61.79%, वर्धा 64.85%, बुलढाणा 62.03%, हिंगोली 63.54, नांदेड 60.94, परभणी 62.26% और यवतमाल- वाशिम 62.87% ऐसे बराबर पाए गए.
* दुर्गम भागों में देर रात चला वोटिंग
दुर्गम भागों में 26 अप्रैल की देर रात तक मतदान जारी था. इसके पीछे ईवीएम धीमे काम करने और अन्य कारण बताए गए. जिसके बाद ईवीएम सील करना, पेटियां सुरक्षित स्ट्रांगरूम तक लाने की प्रक्रिया चली. अधिकारियों ने उसके बाद प्रशासन और उच्च अधिकारियों को मतदान के आंकडे दिए. यह आंकडे 28 अप्रैल को जारी हो सके. आंकडों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया है. जिससे शुरू होगई चर्चाओं को विराम लगा है. देशभर में दूसरे चरण का वोटिंग लगभग पहले चरण के समान 66.71 % रहा. पहले चरण में 66.14 % था. महाराष्ट्र के पहले चरण में 63.71 % और दूसरे चरण में 62.71 % मतदान दर्ज किया गया है.