अमरावतीमुख्य समाचार

नियोजन के अनुसार कामों को गति देने मंजूरी व अन्य प्रक्रिया समय पर पूर्ण करें

वित्त व नियोजन राज्यमंत्री शंभुराज देसाई का कथन

अमरावती/दि.2– जिला नियोजन समिति के चालू वर्ष के नियोजन के अनुसार अपेक्षित कामों का परिपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त प्रशासकीय मंजूरी व निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किये जाये, अपेक्षित काम नियोजन के अनुसार पूर्ण होने के लिए समय पर कार्यवाही की जाये, ऐसे निर्देश वित्त व नियोजन, गृह, राज्य उत्पादन शुल्क राज्यमंत्री शंभूराज देसाई ने दिये.
शासकीय विश्रामगृह में गृह राज्यमंत्री देसाई की अध्यक्षता में विविध विभागों की बैठक हुई. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय राज्यमंत्री देसाई ने वित्त व नियोजन, गृह, राज्य उत्पादन शुल्क, कौशल्य विकास व उद्योजकता आदि विविध विभागों के कामकाज की समीक्षा ली. इस समय विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, पुलिस आयुक्त आरती सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एम.एम. मकानदार, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की जिला अधीक्षक ज्ञानेश्वरी आहेर, जिला व्यवसाय प्रशिक्षण अधिकारी विसाले, नरेन्द्र येते, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, हर्षल चौधरी, जिला रोजगार व कौशल्य विकास अधिकारी प्रफुल्ल शेलके आदि उपस्थित थे.
इस समय राज्यमंत्री देसाई ने कहा कि नियोजन के अनुसार अपेक्षित कामों पर निधी प्राप्त वह खर्च करने के लिए सभी प्रक्रिया समय पर पूर्ण किये जाये. विविध विभागों द्वारा परिपूर्ण प्रस्ताव मंगवाये जाये. नियोजित कामों की निविदा प्रक्रिया समय पर की जाये. नियोजन विभाग ने सभी विभागों से यह प्रक्रिया करवाने के निर्देश उन्होंने दिए. उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अच्छा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है. व्यवसायिक अभ्यासक्रम में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़नी चाहिए. प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी मिलने के लिए रोजगार सम्मेलन सरीखे उपक्रम लगातार लिये जाये व राज्य उत्पादन शुल्क बढ़ाने के भी निर्देश दिए. बैठक में गृह विभाग के कामकाज की भी समीक्षा ली गई.
इसके साथ ही राज्यमंत्री ने महास्वास्थ्य अभियान, रोजगार व कौशल्य विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा ली. वहीं अण्णा साहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल की योजनाओं को प्रभावी रुप से अमल में लाने के लिए सम्मेलन लेकर युवकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए.

Related Articles

Back to top button