लाड पागे समिति की सिफारिश के अनुसार सफाई कामगार भर्ती की जाए
महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय अधिकारी-कर्मचारी महासंघ की मांग
अमरावती/दि.21-लाड पागे समिति की सिफारिश के अनुसार सौरभ अनिल वानखडे की चांदूर बाजार नगरपालिका में रिक्त सफाई कामगार पद पर वारिस अधिकार के अनुसार नियुक्ति की जाए. ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ व्दारा नगर परिषद प्रशासन संचनालय आयुक्त व जिलाधिकारी तथा मुख्याधिकारी चांदूर रेल्वे व उपविभागीय अधिकारी चांदूर रेल्वे से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, सौरभ के पिता अनिल वानखडे शारीरिक तौर पर विकलांग है. उसे शासन परिपत्रक समाज कल्याण, सांस्कृतिक क्रीडा विभाग आयपीएच 1096/6592 मई 1997 के निर्देशानुसार चांदूर बाजार नगरपालिका के रिक्त सफाई कामगार पद पर 28 अक्तूबर 1997 को नियुक्ति दी गई थी और वह 30 सितंबर 2018 तक पद पर कार्यरत था. 30 सितंबर 2018 में उसने स्वेच्छा निवृत्ति ली थी. जिसमें उनकी जगह पर उनके बेटे सौरभ की नियुक्ति की जाए, ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष विजय चोरपगार, कार्याध्यक्ष बी.ए. राजगढकर, महासचिव प्रल्हाद धुर्वे, विश्वास दंदे, रंगराव तायडे उपस्थित थे.