अमरावती/दि.12– अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ने राज्य शासन द्वारा घोषित लाडली बहना योजना के लिए मात्र 100 रुपए में खाता खोलने की सुविधा आज से प्रारंभ कर दी. यह जानकारी उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने आज दोपहर मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि, बैंक खाते हेतु आवश्यक कागजात के अलावा महिला का आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्यक होगा. उसी प्रकार बैंक खाते से महिलाओं को आगे सुविधा ही होगी. इस समय ढेपे के साथ संचालक आनंद काले, कार्यकारी संचालक राजेंद्र बकाल भी उपस्थित थे.
* सभी 94 शाखा में सुविधा
ढेपे ने बताया कि, गांव-देहात में महिला वर्ग की सुविधा के लिए जिला बैंक आगे आई है. सभी 94 शाखाओं में महिलाएं केवल 100 रुपए भरकर खाता खुलवा सकती है. जिससे उनके खाते में राज्य सरकार द्वारा आगामी 15 अगस्त से प्रति माह 1500 रुपए जमा होना शुरु हो जाएंगे. ढेपे ने बताया कि, निर्धन और जरुरतमंद महिलाओं की सहायता हेतु जिला बैंक ने पहल की है.