अमरावतीमुख्य समाचार

वर्ष 2022 की प्रमुख घटनाओं का लेखा जोखा

पर्व एवं त्यौहारों से दमकते रहे अक्तूबर व नवंबर

* राणा व कडू के बीच चलती रही राजनीतिक आतिशबाजी
* अक्तूबर के अंत में राजेन्द्र लॉज की इमारत ढहने का भयानक हादसा
* दो माह दौरान कई भीषण हादसे व संगीन वारदाते भी
अमरावती/ दि. 20- वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही में अक्तूबर व नवंबर माह के दौरान जहां एक ओर दशहरा व दीपावली जैसे पर्वो को लेकर काफी उमंग व उल्हास का वातावरण रहा. वहीं दीपावली पर्व के तुरंत बाद शहर में प्रभात चौक के निकट राजेन्द्र लॉज की इमारत ढह जानेवाला हादसा घटित हुआ. जिसमें मलवे के नीचे दबकर पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं इन दो माह के दौरान जिले में अलग- अलग स्थानों पर कई भीषण सडक हादसे घटित हुए. जिनमें अनेकों जाने गई. साथ ही इन दो माह के दौरान कई संगीन अपराधिक वारदातें भी घटित हुई. जिनसे समाजमन सुन्न हो गया.
इन दो माह के दौरान जहां एक ओर दीपावली के पर्व पर पटाखों की आतिशबाजी वहीं दूसरी ओर पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू व विधायक रवि राणा के बीच राजनीतिक आतिशबाजी भी जमकर चलती रही. तब दोनों ओर के एक दूसरे को लेकर बडे पैमाने पर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे. हालांकि बाद में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मध्यस्थता के चलते इस राजनीतिक नाटक का समापन हुआ. वहीं इस दौरान नवंबर माह में करीब एक सप्ताह तक समूचे विदर्भ क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा को लेकर चर्चा एवं उत्साह का माहौल रहा और 7 नवंबर से 18 नवंबर तक वाशिम से शेगांव की दूरी तय करनेवाली भारत जोडो यात्रा ने अमरावती शहर सहित जिले से भी कई कांग्रेस नेता शामिल हुए. ताकि 18 नवंबर को राहुल गांधी की शेगांव में हुई सभा के लिए जिले से हजारों कांग्रेसी शेगांव हेतु रवाना हुए थे.प्रमुख घटनाओं का महिना व दिन निहाय ब्यौरा
अक्तूबर
1 अक्तूबर
-धामणगांव गढी में ट्रैक्टर की दुपहिया को टक्कर, एक मृत, दो घायल.
-पीएफआय का जिला कार्यालय सील, जिलाध्यक्ष सोहेल नदवी की दुकान पर छापा.
4 अक्तूबर
– ऑक्सीजन मैन के रूप में विख्यात युवा उद्योजक हिमांशु वेद का निधन.
– कोल्हे हत्याकांड के आरोपी शाहीम अहमद को लेकर अमरावती पहुंची एनआईए की टीम.
-शहर में 120 किलो नकली पनीर पकडा गया.
– बडनेरा में प्रेमी जोडे ने पिया जहर
– कोतवाली पुलिस ने 14 मोटर साइकिलों के साथ दुपहिया चोर पकडा.
6 अक्तूबर
– वलगांव में मार्बल पत्थर खाली करते समय मजदूर की दबकर मौत.
– बाइक चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने होमगार्ड को पकडा.
– आत्महत्या करने रेलवे पटरी पर एक किमी की दौडी लडकी, राजापेठ पुलिस ने पीछा करते हुए बचाया.
7 अक्तूबर
– चेन स्नेचिंग गिरोह के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी, ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई.
– युवती की मार्फ फोटो वायरल, 5 मोबाइल नंबर धारको पर मामले दर्ज.
– परतवाडा में दुर्गा विसर्जन जुलूस में लहराई तलवारें और मशालें, मामला दर्ज.
8 अक्तूबर
– जबलपुर-अमरावती रेलसेवा शुरू, सुबह जबलपुर से अमरावती पहुंची ट्रेन, शाम में अमरावती से जबलपुर के लिए हुई रवाना.
– नागपुर से लापता बच्चा भटकते हुए अमरावती पहुंचा, नागपुरी गेट पुलिस ने किया सकुशल बरामद.
– नवसारी परिसर में युवक पर जानलेवा हमला, तलवार मारकर किया घायल.
– सुपर हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण सफल, पिता ने बेटे को दी नई जिन्दगी.
– अर्जुननगर में गरबा उत्सव के दौरान युवकों का तलवार लेकर हंगामा.
10 अक्तूबर
– चांदुर बाजार के विश्रोली बांध में दुर्गा विसर्जन के समय युवक की डूबकर मौत.
-धारणी के घोटागांव में देवर-भाभी की फांसी पर झूलती लाशें मिली.
11 अक्तूबर
– मुक्तक सम्राट धीरूभाई वैद्य का निधन.
– कैम्प परिसर के अपार्टमेंट से लाखों की चोरी, दो गिरफ्तार, परिवार की युवती ने ही दी थी टीप.
12 अक्तूबर
– ख्यातनाम नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विजय अग्रवाल का निधन.
– चिखलदरा नगरपालिका पर जब्ती आर्डर.
13 अक्तूबर
– धारणी में पिकअप चालक से मारपीट कर 2 लाख रूपयों की लूट.
– भातकुली पुलिस थाने के ए.एस.आय व हवलदार रिश्वत लेते गिरफ्तार.
– राजापेठ के मालू लेआउट में कार की डिक्की से 3.73 लाख रूपए के गहने उडाए.
– हव्याप्र के गर्ल्स होस्टल में अभियांत्रिकी की छात्रा ने लगाई फांसी.
14 अक्तूबर
– परतवाडा में नकली पुलिस बनकर 13 लाख रूपयो की लूट.
– हनवतखेडा में डेंगू व चिकुनगुनिया का कहर.
– अमरावती शहर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पहला मामला दर्ज.
15 अक्तूबर
– गुरूकुंज में सामूहिक श्रध्दांजलि का भव्य आयोजन, लाखों गुरूदेव भक्तों की भीड उमडी.
– आसेगांव दर्यापुर मार्ग पर दो लडकियों ने लिफ्ट मांगने के बहाने व्यापारी को 5 लाख से लूटा.
– परतवाडा के प्रतिष्ठीत व्यवसायी परिवार के सौरभ गंगवाल ने ली सन्यास दीक्षा.
16 अक्तूबर
-रहाटगांव में होटल गौरी इन के पास वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत.
17 अक्तूबर
– शहर में चल रहे फर्जी लॉन का भंडाफोड, एसीपी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट.
– वाशिम से आयी 7-8 महिलाओं ने आयजी ऑफिस में किया आत्मदहन का प्रयास, मचा हडकंप.
18 अक्तूबर
– नवसारी में शराब दुकान के कर्मचारी पर जानलेवा हमला, दो आरोपी नेर से गिरफ्तार.
-राजापेठ क्षेत्र में लाठी से पीटकर हत्या का प्रयास.
– मोर्शी में 11 मवेशी लदा वाहन पलटा, तीन गायों की मौत.
– तीन नाबालिगों ने फिरोती मांगकर फैलाई दहशत, गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज. 19 अक्तूबर
-वरूड के निकट चिचफेल फाटे पर ट्रैव्हल्स की टक्कर में दो लोगों की मौत.
– वरूड में विवाहिता ने चूहामार दवा गटकी, पति व सास गिरफ्तार.
– वरूड के वाडेगांव में नाबालिग से छेडछाड करनेवाले आरोपी को 3 साल की कैद
20 अक्तूबर
– शहर पुलिस ने 441.01 क्विंटल सरकारी राशन पकडा.
– कवर नगर में कबाडी की दुकान से हथियारों का जखीरा बरामद.
21 अक्तूबर
– परतवाडा में आदिवासी आश्रमशाला के 57 बच्चों को 7 सीटर वाहन में ठूसने का मामला उजागर.
22 अक्तूबर
– विधायक राणा व विधायक बच्चू कडू के बीच जुबानी जंग तेज, राणा समर्थकों ने विधायक कडु के गांव में बांटा किराणा.
– सरकारी औषधी शास्त्र महाविद्यालय के छात्र कुश ठाकरे ने बनाया पर क्लु स्टेस्थोस्कोप, राज्यपाल से मिली सराहना.
– झारखंड के दो चोर अमरावती में गिरफ्तार, दीपावली पर चोरिया करने आए थे अमरावती.
23 अक्तूबर
– शहर सहित जिले में धनतेरस की धूम, बाजार में अच्छी खासी रौनक.
24 अक्तूबर
– दीपावली के पर्व पर हर ओर जगमगाहट, धूमधाम से मना पर्व.
– मालखेड के निकट मालगाडी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात ठप्प.
– एक ही रात में 6 स्थानों पर चोरी. शहर में 7 स्थानों पर लगी आग.
25 अक्तूबर
– जिले में देखा गया खग्रास सूर्यग्रहण.
– धारणी में कुएं में डूबकर 4 युवकों की मौत.
– कैम्प परिसर में क्रिकेट सट्टा अड्डे पर छापा.
26 अक्तूबर
– गाडगेनगर थाना क्षेत्र की शिक्षक सम्मति कॉलनी में मां-बेटी की फांसी लगाकर आत्महत्या.
– दीपावली की रात ही लगाई थी फांसी, दो दिन बाद मामला हुआ उजागर.
27 अक्तूबर
– धामणगांव में विदेशी शराब की तस्करी पकडी, 1 गिरफ्तार.
– डिप्टी ग्राउंड पर सरकार प्रीमियर लीग हाकी टुर्नामेंट शुरू.
– फ्रेजरपुरा के लायब्रेरी चौक में चाकूबाजी, युवक की हत्या का प्रयास.
– नर्स के साथ दुराचार व जबरन गर्भपात का मामला, बडनेरा पुलिस में मामला दर्ज.
28 अक्तूबर
– नांदगांव पेठ के खेत में रखा सोयाबीन जलकर खाक.
– राजापेठ पुलिस ने नाबालिग सहित तीन चोर पकडे.
– साईनगर में साईरत्न लॉन के पास पैदल जा रहे पति- पत्नी को कार ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल.
– दरोगा प्लॉट में हेडगेवार हॉस्पिटल के नीचे गादी कारखाने में लगी आग.
29 अक्तूबर
– दैनिक अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक का समारोहपूर्वक विमोचन
– इर्विन अस्पताल में युवक की लाश बरामद, वार्ड नं. 9 से लापता हुआ था युवक.
– अंबापेठ में चोर समझकर कार चालक की पिटाई.
– परतवाडा में साकुली जा रही बस के नीचे देसी बम का धमाका.
30 अक्तूबर
– प्रभात चौक के निकट राजेन्द्र लॉज की इमारत ढही, मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत.
31 अक्तूबर
-देवरणकर नगर में एक तरफा प्रेम के चलते युवती पर चाकू से हमला.
– विधायक राणा व विधायक कडू की सीएम शिंदे व डेप्युटी सीएम फडणवीस के साथ बैठक, विवाद हुआ खत्म.नवंबर
1 नवंबर
– विधायक बच्चू कडू का अमरावती में शक्ति प्रदर्शन, नेहरू मैदान पर लिया कार्यकर्ता सम्मेलन
– परतवाडा में आयोजित चंगाई कार्यक्रम में जबर्दस्त हंगामा.
3 नवंबर
-अश्लील वीडियों रिकार्ड कर विवाहिता से ब्लैकमेलिंग, नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज.
– सिगारेट पीने का वीडियों निकालकर नाबालिग से ब्लैकमेलिंग, गाडगेनगर में मामला दर्ज.
– मध्यप्रदेश के रीवा से इरानी गैंग के सदस्य गिरफ्तार, ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई.
– राजेन्द्र लॉज इमारत के ग्राउंड फ्लोअर की सभी दुकानें तोडी गई.
4 नवंबर
– वडगांव अचलपुर मार्ग पर तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत.
– वलगांव में भैस आडे आने से हादसा, दुपहिया सवार की मौत.
– राजेन्द्र लॉज हादसे में ठेकेदार साजिद गिरफ्तार.
– चिखलदरा के जामली गांव में कुल्हाडी से काटकर हत्या की वारदात.
– अमरावती से मध्यप्रदेश के झल्लार जा रहे 11 मजदूरों की सडक हादसे में मौत.
7 नवंबर
– फसल मंडी की दुकान में तिजोरी तोडकर 1.70 लाख की चोरी, अडतो ने किया कामबंद आंदोलन.
– मनपा ने शहर में पुरानी व जर्जर इमारतों को गिराना किया शुरू, अंबागेट व जवाहरगेट परिसर में कार्रवाई.
– जलारामनगर में वाइन शॉप पर भिडे दो गुट, गोलू चौधरी व बबलू गोडे हुए घायल.
– पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे हुए शिंदे गुट में शामिल.
– श्री गुरूनानक जयंती पर धूमधाम से मना प्रकाश परब.
– राहुल गांधी की भारतजोडो यात्रा का विदर्भ आगमन, वाशिम पहुंचे.
8 नवंबर
– रहाटगांव में पूर्व प्रेमी से परेशान होकर विवाहिता की आत्महत्या, बजरंग सावले नामक आरोपी गिरफ्तार.
– महादेव खोरी में पुलिस कर्मी के घर से 5.42 लाख रूपयों का माल चोरी, बाहर गांव गए रिश्तेदार ने सुरक्षा के लिए पुलिस वाले के यहां रखे थे गहने.
9 नवंबर
– जलाराम नगर में 3 लोगों का उत्पात, कार, बस व मोपेड फोडी.
10 नवंबर
– राजापेठ की भाग्योदय कॉलनी में चाकू मारकर 2.37 लाख रूपए लूटे.
11 नवंबर
– गवलीपुरा में जुआ अड्डे पर छापा, 11 जुआरी पकडे गए, 3.45 लाख का माल जब्त.
– बडनेरा में किराणा दुकान व मोबाइल शॉप में आग.
– परतवाडा में ट्रक का टायर फुटने से हादसा, मोटर साइकिल सवार की मौत.
– भातकुली की सीओ करिश्मा वैद्य रिश्वत लेते गिरफ्तार.
– ताजनगर के गोदाम से 163 गौवंशी जानवर बरामद, कटाई के लिए छिपाकर रखे गए थे.
– भातकुली में 50 हजार किलो सरकारी चावल पकडा गया. अमोल महल्ले नामक अनाज तस्कर गिरफ्तार.
14 नवंबर
– मॉडल रेल्वे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की दिव्यांग के साथ धक्कामुक्की.
-धारणी में प्रसूति पश्चात महिला की मौत, परिजनों का हंगामा.
– बडनेरा में नाबालिग के साथ छेडछाड, दो आरोपियों की नागरिकों ने की पिटाई.
-नयन लुनिया अपहरण कांड में दो साल बाद शेख वसीम की हुई गिरफ्तारी.
– मप्र के डेढपानी में हादसा, अचलपुर के तीन युवकों की मौत.
15 नवंबर
– रासेगांव में पिकअप वाहन ने बच्चे को कुचला, बच्चे की मौत.
– धारणी में करंट लगने से भालू की मौत.
– मतिमंद नाबालिग के साथ दुराचार करनेवाले को उम्रकैद की सजा, 3.10 लाख रूपए का जुर्माना.
16 नवंबर
– धामणगांव में फेल होने के डर से अनुराग पनपालिया नामक छात्र की आत्महत्या.
– गाडगेनगर थाना क्षेत्र की मांडवा झोपडपट्टी में दो बहनों पर भाई ने तलवार से किया हमला.
– इतवारा बाजार की फुटाना लाइन में आग, तीन दुकानें जली.
17 नवंबर
– इतवारा बाजार में चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई.
– दर्यापुर की चंद्रभागा नदी में डूबकर युवक की मौत.
18 नवंबर
– रेती डम्पर की टक्कर से पुलिस मुखबीर की मौत.
– एमआयडीसी में पकडा गया नकली सीमेंट का कारखाना.
– राहुल गांधी की शेगांव में सभा, शहर व जिले से हजारों कांग्रेसी रवाना.
19 नवंबर
– 7 अवैध साहूकारों पर सहकार विभाग का छापा, लाखोें करोडों का लेनदेन उजागर.
21 नवंबर
– मोर्शी में गौवंश का चमडा ले जा रहे वाहन को संतप्त भीड ने फूंका.
– अमरावती में नकली पुलिस अधिकारी ने दो वृध्दों के साथ की लूटपाट.
– पथ्रोट के युवक की बंगलूरू में कार हादसे में मौत.
– संगाबा अमरावती विद्यापीठ के सीनेट चुनाव हुए.
22 नवंबर
– लव जिहाद के खिलाफ दर्यापुर रहा बंद.
23 नवंबर
– सीनेट चुनाव के नतीजे घोषित, नुटा की जीत.
– मनपा की प्रभाग रचना का काम शुरू.
24 नवंबर
– ख्यातनाम व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राठी का निधन.
– बिजली चोरों के खिलाफ महावितरण का अभियान, 5 लाख की बिजली चोरी पकडी गई.
– जिले में गोवर के तीन संदिग्ध मरीज पाए गए.
25 नवंबर
– महावितरण के सहायक अभियंता निंघोट के साथ मारपीट.
– फेे्रजरपुरा में ठंड से अकडकर युवक की मौत.
– मोर्शी में 70 लाख रूपए मूल्य की चोरी गई 27 टन एल्युनियम प्लेट बरामद, दो गिरफ्तार.
– चांदुर बाजार में आपसी विवाद के चलते चंदन डिठोर की हत्या, तीन गिरफ्तार.
– सातुर्णा परिसर में क्रिकेट सट्टा पकडा गया, एक गिरफ्तार.
26 नवंबर
– पथ्रोट में वृध्दा के साथ दुराचार कर हत्या.
28 नवंबर
– ताजनगर में गौवंश तस्करी वाले गोदाम को तोडा गया, मनपा की कार्रवाई.
29 नवंबर
– अचलपुर में एकादश कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का प्रारंभ, देशभर के साधु संतों का लगा जमावडा, भव्य कलश यात्रा का आयोजन.
30 नवंबर
– वरूड में दो मित्रों की मौत, एक की हादसे में जान गई, दूसरे को हदयाघात.
– दर्यापुर में बकाया कर्ज के लिए एकता अस्पताल सील.
– पंचवटी चौक पर रेत तस्करों का सीपी स्कॉड पर हमला.
– महादेव खोरी में नवांगण स्कूल की अतिक्रमित इमारत जमींदोज

Related Articles

Back to top button