अमरावती /दि. 17– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शराब दुकान के पास 20 दिसंबर 2021 को हुए हत्या के प्रयास के मामले में द्वितीय जिला व सत्र न्यायालय ने सबूतो के अभाव में आरोपी शहजाद खान पठान सहित अन्य को बरी कर दिया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता 20 दिसंबर को देशी दारु के दुकान में शराब पीने गया तब वहां दो-तीन व्यक्ति एक महिला के साथ बातचीत कर रहे थे. शिकायतकर्ता भी बातचीत करने के लिए गया तब उसने महिला के पास खडे युवकों को कहा कि, वह उनके पहचान की है. आप लोग यहां क्यों गुंडागर्दी कर रहे हो, तब वह युवक वहां से चले गए. पश्चात 5 से 7 युवक दुपहिया पर वहां पहुंचे और उन्होंने शिकायतकर्ता को लाथोघूसों से पीटा. एक युवक ने चाकू निकालकर उस पर सपासप वार कर दिए. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. जांच-पडताल के बाद पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की. द्वितीय जिला व सत्र न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष की तरफ से कुल 7 गवाहों को परखा गया. आरोपी के वकील मूर्तझा आझाद ने सफल युक्तिवाद किया. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने सबूतो के अभाव में शहजाद खान पठान सहित अन्य को बरी कर दिया. इस प्रकरण में एड. मूर्तझा आझाद को एड. नदीम, एड. ताबीज, एड. साद, एड. नौशिक ने सहयोग किया.