अमरावती
धारणी सीमा पर फिर पिस्तौल के साथ आरोपी गिरफ्तार
पत्नी को मारने के लिए पाचोरी गांव से हथियार खरीदे
धारणी/दि.1 – धारणी तहसील की सीमा के पास बसे हुए मध्यप्रदेश के पाचोरी गांव में देशी पिस्तौल बनाने का अवैध कारखाना धडाके से शुरु रहने की बात फिर एक बार सही साबित हुई है. दो दिन पहले विजय विश्राम (30) को पिस्तौल के साथ हकनार पुलिस ने पकडा है. इस कार्रवाई के बाद एस.पी.राहुल लोढा ने पाचोरी के सिकलीगर गैंग के खिलाफ सीधे कार्रवाई करने की योजना बनाई है. धारणी से 50 किमी दूरी पर हकनार के पास विजय राज सोनूदत्ता (नेपा नगर निवासी) को प्रधान आरक्षक मोहन गन्नोरे, गजेंद्र, सोहन सेजकर, प्रदीप सोलंकी तथा हकनार के थानेदार के.पी.दुर्वे ने पिस्तोैल के साथ गिरफ्तार किया है.