अमरावती/दि.1 – शहर के अधिकांश ट्राफिक सिग्नल से गुरजते समय वाहनों के पास छोटे बच्चे आकर भीख मांगते है. शहर के सिग्नलों पर नागरिकों को तंग करने वाले घुमंतु समुदाय के छोटे-छोटे बच्चे लोगों को परेशान करते है, ऐसी ही बच्चों को सिग्नल पर खडे करने वाले शख्स को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है. रामबाबू ताडाम पवार (35, दिवानखेडा) यह आरोपी का नाम है.
कोतवाली पुलिस थाने के पीएसआई सुदाम आसोरे राजकमल चौक पर गश्त लगा रहे थे तभी उन्हें घुमंतु समुदाय के कुछ बच्चे ट्राफिक के बीच वाहनों को रोककर भीख मांगते दिखाई दिये. बच्चों को डरा धमकाकर उनसे भीख मंगवाने वाले आरोपी रामबाबू पवार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र भीक्षा प्रतिबंधित कानून की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से सडकों पर भीख मंगवाने वालों में हडकंप मच गया है.