अमरावती

गैस रिफिलिंग करते आरोपी गिरफ्तार

छापे में 12 भरे, दो खाली सिलेंडर बरामद

* आपूर्ति विभाग व पुलिस की आदर्श नेहरु नगर में संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/ दि.5 – आपूर्ति विभाग ने इंडियन ऑईल कंपनी और पुलिस के साथ संयुक्त रुप से आदर्श नेहरु नगर के एक मकान में छापा मारा. यहां घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफिलिंग करते समय आरोपी पंकज रामदास तायडे को पकडा. उसके यहां से दल ने 12 भरे और 2 खाली घरेलू एलपीजी सिलेंडर बरामद किये.
जानकारी के अनुसार आदिवासी कॉलोनी के समीप आदर्श नेहरु नगर में पंकज रामदास तायडे (44) व ऑटो चालक कुलचंद गोविंदराव तायडे यह दोनों घर के सामने ऑटो क्रमांक एमएच 27/बीडब्ल्यू-3926 ने भारत गैस कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस रिफिलिंग कर रहे थे. आपूर्ति निरिक्षक वैभव खैरकर, निखिल नलावडे, भोंदिबा जाधव, भारत गैस कंपनी के गौतम झा, इंडियन ऑईल कंपनी के आकाश आमले की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सहायता से रंगेहाथों धरदबोचा. टीम ने गैस रिफिलिंग के लिए उपयोग किये जा रहे 2 टिल्लू पंप समेत 3 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया तथा पंकज तायडे व कुलचंद तायडे के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत फे्रजरपुरा पुलिस थाने में अपराध दर्ज करवाया.

Related Articles

Back to top button