अमरावती

अंग्रेजी शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

कार समेत 69 हजार रुपए का माल बरामद

अमरावती/ दि.3 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मालखेड रोड पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते समय फे्रजरपुरा के डीबी स्क्वाड ने एक आरोपी को धरदबोचा. विजय उर्फ गोलू जयस्वाल उसकी सफेद कार में देशी शराब अवैध तरीके से ले जा रहा था. पुलिस ने नाकाबंदी कर छत्री तालाब पुल के पास कार समेत 68 हजार 740 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
विजय उर्फ गोलू कृष्णकुमार जयस्वाल (42 मालखेड रेलवे) यह दफा 65 ई, महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत गिरफ्तार किये गए शराब तस्कर का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, अमरावती से मालखेड रोड में एक सफेद रंग की मारोती कार में अवैध तरीके से विदेशी शराब ले जायी जा रही है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी करते हुए छत्री तालाब के पास उन्होंने मारोती झेन कार क्रमांक एमएच 27/एच 5419 रोककर कार में सवार विजय उर्फ गोलू जयस्वाल से पूछताछ की. कार की तलाशी लेने पर कार में 8 हजार 640 रुपए कीमत की रॉयल स्टेज नामक विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपी जयस्वाल को गिरफ्तार करते हुए विदेशी शराब, कार समेत 68 हजार 640 रुपए कीमत का माल बरामद किया. यह कार्रवाई फे्रजरपुरा के थानेदार अनिल कुरलकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, योगेश श्रीवास, हरिश बुंदिले, श्रीकांत खडसे, धनराज ठाकुर, अनुप झगडे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button