विदेशी शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
सीपी स्क्वाड ने बडनेरा विश्राम गृह के पास छापा मारा
अमरावती/ दि.1 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा विश्राम भवन के पास से विदेशी शराब की तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने एक्टीवा मोपेड से शराब ले जाते हुए आरोपी अमोल बनकर को गिरफ्तार किया. उसके पास से वाहन समेत 58 हजार 880 रुपए कीमत की विदेशी शराब बरामद कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए माल समेेत बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
अमोल रमेशराव बनकर (31, लढ्ढा प्लॉट, नई बस्ती बडनेरा) यह विदेशी शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल घटनास्थल पर घात लगाकर बैठे थे. इस समय अमोल बनकर उसकी 40 हजार रुपए कीमत की एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/एके- 2916 से जैेसे ही वहां से गुजरने लगा, उसे वहां रोककर तलाशी ली गई. उसके वाहन में 7 हजार 680 रुपए कीमत की 180 एमएल एमडी नं.1 विदेशी शराब की 48 बोतल, 7 हजार 200 रुपए कीमत की 180 एमएल आईबीपी 48 बोतल बरामद हुई. पुलिस ने कुल 54 हजार 880 रुपए कीमत का माल बरामद किया. इस कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम का समावेश था.