अमरावती

शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

ग्राम सुकली के वरली मटका अड्डे पर छापा

* पुलिस आयुक्त के विशेष दल की कार्रवाई
अमरावती/ दि.24 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के सहकार भवन के सामने पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारा. यहां से मोपेड वाहन पर तस्करी करते समय संग्रामपुर निवासी दत्ता राजनकर नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. इसी तरह नागपुरी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारते हुए पुलिस ने प्रवीण कुरवाडे, प्रदीप मेश्राम, सतिश पारिसे और प्रमोद कुरवाडे को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के सहकार भवन के सामने रोड पर छापा मारा. वहां आरोपी दत्ता सुधाकर राजनकर (21, संग्रामपुर, तहसील बुलढाणा, ह. मु. अमरावती) नामक यह आरोपी एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 49/बीई- 3429 पर अलग अलग कंपनी की 9 हजार 360 रुपए कीमत की 52 बोतल विदेशी शराब अवैध तरीके से ले जा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शराब और मोपेड ऐसे कुल 59360 रुपए का माल बरामद कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सुकली में चल रहे वरली मटका जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा. यहां से आरोपी प्रवीण श्रीराम कुरवाडे (32), प्रदीप देवराव मेश्राम (34), सतिश मनोहर पारिसे (32), प्रमोद श्रीराम कुरवाडे (30, सभी सुकली) इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. रुपए हारजीत का जुआ खिलाते समय उनके पास से 5 हजार रुपए नगद, 2 मोबाईल और जुए की सामग्री बरामद कर आरोपियों को माल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. इस कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम का समावेश है.

Related Articles

Back to top button