अमरावती

किसानों के खेतों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दो मामले उजागर, 12 हजार का माल बरामद

अमरावती-दि.25 ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के खेतों से मोटरपंप, बिजली के सामान चोरी होने की घटना उजागर हो रही थी, इस बीच ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश साखली निवासी आरोपी जयदेव मरसकोल्हे को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने परतवाडा व अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में दो जगह चोरी करने का अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से 12 हजार रुपए का माल बरामद कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जयदेव भुकाली मरसकोल्हे (35, साखली, तहसील भैसदेही, जिला. बैतुल, ह.मु. संभोरा, तहसील चांदूर बाजार) यह गिरफ्तार किये गए चोर का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस का दल अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से बरामद माल और आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए सरमसपुरा पुलिस के हवाले किया हेै. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई मूलचंद भांबुरकर, एएसआई दीपक उईके, काँस्टेबल युवराज मानमोटे, मंगेश लकडे, स्वप्नील तंवर, हर्षद भुसे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button