अमरावती

कार में देशी शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार

सातुर्णा बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने पकडा

अमरावती/दि.5 – अपराध शाखा पुलिस के दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के सातुर्णा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर एक हुंडई कार में देशी शराब की तस्करी करते समय आरोपी चेतन चांगोले को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 5 पेटी देशी शराब कार समेत 59200 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपी को राजापेठ पुलिस के हवाले किया गया.
चेतन रवींद्र चांगोले (चिंचखेड, अमरावती) यह देशी शराब की तस्करी करते समय धरे गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान खबरची द्बारा गुप्त सूचना मिली कि, बडनेरा की ओर से राजकमल चौक की ओर एक सफेद रंग की हुंडई कार जा रही है. इसमें अवैध तरीके से देशी शराब का माल भरा हुआ है. इस पर पुलिस ने सातुर्णा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की. इस दौरान संबंधित कार आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने वह कार रोककर कार की तलाशी ली. कार में 19 हजार 200 रुपए कीमत की 5 पेटी देशी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने शराब के बारे में दस्तावेज मांगे. परंतु उसके पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने आरोपी चेतन चांगोले को गिरुतार कर देशी शराब कार के समेत बरामद कर ली. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंडे, हेड कॉस्टेबल राजूअप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, निवृत्त काकड, सूरज चव्हाण के दल ने की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button