अमरावती

देशी पिस्टल लेकर घुम रहा आरोपी गिरफ्तार

अलबदर हॉल के पास गुलिस्ता नगर में अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा

अमरावती/ दि.27 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, एक आरोपी गुलिस्ता नगर अलबदर हॉल के पास देशी पिस्टल लेकर घुम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. आरोपी अब्दुल सोहेल की तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल और एक मैक्झिन बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
अब्दुल सोहेल अब्दुल शफिक (19, अलबदर हॉल के पास, गुलिस्ता नगर) यह गिरफ्तार किये गए पिस्टल लेकर घुम रहे आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की टीम को खबरची ने जानकारी दी कि, आरोपी अब्दुल सोहेल अलबदर हॉल के पास अपने कमर में पिस्टल लगाकर घुम रहा है. वह किसी वारदात को अंजाम देने केे फिराक में है. यह खबर मिलते ही तत्काल अपराध शाखा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अब्दुल सोहेल अब्दुल शफिक को धर दबोचा. उससे पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह करने लगा. इसपर पुलिस ने उसकी तलाशी ली और सोहेल के पास स्टिल धातू का एक देशी पिस्टल बरामद हुआ. उसके साथ एक मैक्झिन भी मिली. पुलिस ने 30 हजार रुपए कीमत के हथियार बरामद कर गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दफा 3/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंडे, हेडकाँस्टेबल राजू आप्पा बाहेनकर, काँस्टेबल फिरोज खान, अभय मिश्र, प्रशांत वडनेरकर, सतिश देशमुख, निवृत्ती काकड का समावेश था.

Back to top button