अमरावती

2 किलो 665 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

धारणी पुलिस की बैरागड में छापामार कार्रवाई

धारणी/ दि.27 – एक गांजा विक्रेता के घर छापा मारकर धारणी पुलिस ने 2 किलो 665 ग्राम गांजा बरामद किया. साथ ही गांजे जैसा अमली पदार्थ बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया हेै. मेलघाट में मध्यप्रदेश के रास्ते मादक पदार्थ की तस्करी की जाती है, इस कार्रवाई से फिर एक बार स्पष्ट हुआ है.
आशिफ खां रज्जाक खां (33, बैरागड, तहसील धारणी) यह गिरफ्तार किये गए गांजा विके्रता आरोपी का नाम है. बताया जाता है कि, आशिफ खां काफी दिनों से अमली व मादक पदार्थ बेचने के अपराध में लिप्त हेै. उसके खिलाफ मध्यप्रदेश और मेलघाट पुलिस थाने में इससे पहले भी अपराध दर्ज किये गए है. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. आशिफ खां उसके घर में बडे पैमाने में गांजा बेचता था. खबर यह भी मिली है कि, छापा मारने से पहले आरोपी ने उसके सहयोगी के हाथों 20 किलों से अधिक गांजा रातोरात सीमावर्ती तापी नदी पार कर मध्यप्रदेश पहुंचाया था. इस वजह से पुलिस के हाथ इतना कम गांजा लग पाया. बरामद किये गए गांजे की कीमत करीब 26 हजार 560 रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपी आशिफ खां के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. यह छापामार कार्रवाई मे पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, मेलघाट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी ग्रोवर हसन के मार्गदर्शन में तथा थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक मिलिंदकुमार दवणे, पुलिस उपनिरीक्षक रिना सदार, काँस्टेबल बाबूलाल कासदेकर, जगत तेलगोटे, मोहीत आकाशे, राम सोलंके, चालक साबुलाल दहिकर की टीम का समावेश है.

Related Articles

Back to top button