
अमरावती/ दि.16 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के एसटी बस स्टैंड परिसर में चायना चाकू लेकर घुम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नयन खेडकर एसटी बस स्टैंड परिसर में धारदार चाकू लेकर घुम रहा है, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने कार्रवाई की.
शहर में दफा 37 (1) (3) अधिसूचना के तहत जारी किये गए आदेश का उल्लंघन करते हुए आरोपी नयन सुरेश खेडकर (29, शामनगर) धारदार चायना चाकू लेकर घुम रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पैदल पेट्रोलिंग कर रही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने नयन खेडकर को गिरफ्तार कर चाकु बरामद किया. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 133 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.