देशी कटटे के साथ आरोपी गिरफ्तार

गाडगेनगर के नवसारी परिसर में कार्रवाई

* हथियार बेचनेवाले दूसरे साथी के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि. 18-गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी परिसर में देशी कट्टा (पिस्टल) लेकर घूमनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार साहिल उर्फ बंटी वाकपांजर के साथी दर्शन महल्ले के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है.
साहिल उर्फ बंटी बालकृष्ण वाकपांजर (20, थिलोरी) यह देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है. उसके साथी दर्शन विलास महल्ले(19, नवसारी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साहिल नवसारी परिसर में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है. ऐसी जानकारी गाडगेनगर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने नवसारी परिसर में जाल बिछाते हुए साहिल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से देशी कट्टा भी बरामद किया. साहिल ने उसके दोस्त दर्शन महल्ले से देशी कट्टा लेने की बात पुलिस को बताई. तब गाडगे नगर पुलिस ने साहिल के साथ दर्शन के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई थानेदार आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेशकुमार इंगोले, इशय खांडे, गणेश तवर, नीलकंठ गवई, आस्तिक देशमुख, रोशन वर्हाडे, सुशांत प्रधान, सागर धरमकर, उमेश भोपते, प्रकाश किल्लेकर के दल ने की.

 

Back to top button