* गिरफ्तार आरोपी अकोला जिले के पातुर तहसील का रहनेवाला
अमरावती/दि. 4 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर स्थित घर के सामने से खडी कार को चुरानेवाले आरोपी को गाडगे नगर पुलिस के दल ने अकोला जिले के पातुर तहसील से गिरफ्तार कर चोरी का वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शेख आसीफ शेख रफीक (42) है और शरद श्याम स्मित (नायर) है.
जानकारी के मुताबिक विद्युत नगर के वामन जुनघरे के घर किराए से रहनेवाले अनंत त्र्यंबक हसुलकर (38) की ऑल्टो एलएक्स मारुती सुझुकी कंपनी की कार क्रमांक एमएच 31-सीएम-8947 यह गत 29 अक्तूबर को सुबह घर के सामने से चोरी हो गई थी. आसपास काफी तलाश करने के बाद भी वाहन का पता न चलने पर गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की तब पुलिस को जानकारी मिली कि, संबंधित कार पातुर मेडशी सावरखेडा टोल नाका से पास होकर गई है. तब पुलिस के दल ने वहां पहुंचकर जांच की. तब पता चला कि पातुर तहसील के शमी प्लॉट रिहान पार्क परिसर में रहनेवाले शेख आसीफ शेख रफीक (42) नामक युवक के पास वह कार है. उसकी तलाश करने पर पुलिस को शेख आसीफ पातुर में मिला. उसके कब्जे में रहा चोरी का वाहन जब्त कर उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि, यह वाहन मलकापुर निवासी शरद श्याम स्मित (नायर) से शरद ऑटोमोटीव गैरेज से 28 हजार रुपए में खरीदा है. इस कारण पुलिस आरोपी शेख आसीफ को लेकर शरद श्याम स्मित के गैरेज पर गई. तब शरद ने बताया कि, उसका परिचित एक व्यक्ति यह वाहन उसके गैरेज पर बिक्री के लिए रखकर गया था और यह गाडी शेख आसीफ शेख रफीक को बेची थी. शरद के गैरेज पर एक और चार पहिया टाटा सुमो वाहन क्रमांक एमएच 27-एएआर-3763 भी बरामद हुआ. पुलिस ने यह वाहन भी जब्त कर लिया और शरद व शेख आसीफ को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गाडगे नगर डीबी स्क्वॉड के सहायक निरीक्षक मनोज मानकर, हेडकांस्टेबल नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, संजय भिलाये, सागर धरमकर, सुशांत प्रधान, मतीन शेख के दल ने की.