वरुड में बिक्री के लिए लाए कछुए के साथ आरोपी गिरफ्तार
मटन मार्केट परिसर में वन विभाग की कार्रवाई
वरुड/दि. 24– खवे के खाद्य के रुप में बाजार में लाए दो कछुए वन विभाग ने जब्त कर बिक्री करनेवाले पर कार्रवाई की गई है.
वरुड शहर के मटन मार्केट से सटकर स्थित बाजार में कछुआ बिक्री के लिए लाए जाने की जानकारी वन विभाग को प्राप्त होने के बाद वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत भुजाडे के मार्गदर्शन में अधिकारी धनंजय भटकर और उसके सहयोगियों ने बाजार में छापा मारा. तब एक व्यक्ति कछुआ बिक्री के लिए लाया रहने की बात पता चली. संबंधित व्यक्ति का नाम वरुड निवासी रमेश बाबुराव कावनपुरे है. पंचनामा कर वन विभाग के दल ने आरोपी के पास दो कछुए जब्त किए. उसे जांच के लिए वन विभाग के शहापुर कार्यालय में लाया गया. इस प्रकरण की जानकारी वरिष्ठों को दी गई है. इस प्रकरण में रमेश बाबुराव कावनपुरे के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई सहायक वनसंरक्षक डॉ. मयूर भैलुमे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रशांत भुजाडे के मार्गदर्शन में सर्कल अधिकारी धनंजय भटकर के दल ने की.