अमरावती/दि. 6– क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने मिली जानकारी के आधार पर दस्तुर नगर में अवैध शस्त्र रखनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए युवक का नाम ग्रेटर कैलाश नगर निवासी कुणाल विनोद विघ्ने (25) है. इस आरोपी के पास से दो तेजधार वाले चाकू जब्त किए गए है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 3 जनवरी को क्राईम यूनिट-2 का दल आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, दस्तुर नगर में आदित्य वाईन शॉप के पास एक युवक हाथ में चाकू लेकर दहशत मचा रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आरोपी कुणाल विघ्ने को गिरफ्तार कर उसके पास से एक रामपुरी और एक लोहे का चाकू जब्त कर लिया. इस आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में आर्म एक्ट सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय वानखडे, जवान दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, संदीप खंडारे व सागर ठाकरे के दल ने की.