
* पुलिस को दी केस में फंसाने की धमकी
वरूड/ दि. 5- मुझे झुठे अपराध में फंसाया है. अब मैं तुझे फसाउंगा, ऐसी पुलिस कर्मचारी को धमकी देकर एक आरोपी ने पुलिस थाने में आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह घटना वरूड पुलिस थाने में घटी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शेख वसीम अकरम शेख (बांगला चौक, वरूड) यह गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेख वसीम के खिलाफ कुछ दिन पूर्व दफा 376 (2), 452,232,504,506 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. घटना के समय रात 8 बजे सहायक पुलिस निरीक्षक सारिका बागडे के राइटर के पद पर कार्यरत रहनेवाले कॉस्टेबल संदीप वंजारी पुलिस थाने डायरी कक्ष में बैठे थे. उस समय शेख वसीम वहां आया और कहने लगा कि तुने मुझे झूठे केस में फंसाया है, मैं तुझे फंसाता हूॅ, ऐसा कहते हुए अश्लील भाषा में गालिया देकर पुलिस थाने की खिडकी में खुद का सिर फोडकर अपने आपको घायल करते हुए आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौरगांवकर उसे समझाने के लिए गये तब खिडकी के कांच पर सिर मारकर खुद को घायल कर लिया और 4 हजार रूपये शासकीय प्रापर्टी का नुकसान किया. इस मामले में कॉस्टेबल संदीप पुंडलिक वंजारी की शिकायत पर वरूड पुलिस ने शेख वसीम के खिलाफ दफा 353, 309, 294, 506, सहधारा 3,7 सार्वजनिक प्रापर्टी नुकसान प्रतिबंधक अधिनियम 1984 के तहत अपराध दर्ज कर शेख वसीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.