अमरावतीमुख्य समाचार

छह घंटे में दबोचा आरोपी

सातेफल में दिनदहाडे चोरी

अमरावती/दि.8- धामणगांव रेलवे तहसील के सातेफल में शारदा राहुल शेंडे के घर दिन दहाडे हुई गहनों की चोरी के आरोपी को तलेगांव दशासर पुलिस ने छह घंटे के अंदर दबोचा. आरोपियों से पूरा माल जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई थानेदार रामेश्वर धोंडगे के नेतृत्व में की गई. पुलिस ने बताया कि शेंडे के घर 6 सितंबर को चोरी हुई. खेतीहर मजदूर बुजुर्ग दंपति के घर से अलमारी से आरोपी नरेंद्र महादेव सहारे (53) और गणेश सुधाकर बानउ के (39) ने 62 हजार रुपए के गहने चुरा लिए थे. पुलिस टीम ने तत्परता से आरोपियों को दबोचा. उनका एक दिन का पीसीआर लिया गया. यह कार्रवाई कपील मिश्रा, गजेंद्र ठाकरे, पवन आलोने, अमर काले, गौतम गवले, सागर गवली ने की.

Back to top button