* अदालत ने जेल रवाना करने के दिए आदेश
* मोदी अस्पताल में कोरोना जांच के नाम पर अश्लिल करतुत का मामला
प्रतिनिधि/ दि.३१
अमरावती– नई बस्ती बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर में बीते दिनों अपने थ्रोट स्वैब का सैम्पल जांच कराने गई एक युवती के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली अश्लिल हरकत किये जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ. इस मामले में दोषी लैब टे्िननशियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आज पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने पर पुलिस के तगडे बंदोबस्त के बीच आरोपी टे्िननशियन को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत १३ अगस्त तक जेल में रखने के आदेश दिए है. अल्पेश अशोकराव देशमुख (२४) यह न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किये गए आरोपी का नाम है. मामला बेहद ही सनसनीखेज होने के कारण आज आरोपी अल्पेश देशमुख की पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद तगडे पुलिस बंदोबस्त में उसे अदालत में हाजिर किया गया. पहले सुरक्षा बंदोबस्त की जिम्मेदारी गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे को सौंपी गई. उनके नेतृत्व में अदालत परिसर भर में पुलिस छावणी तैनात की गई.
इस बीच बडनेरा के थानेदार पंजाब वंजारी कडे पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी अल्पेश देशमुख को एक बडे वाहन में लेकर अदालत पहुंचे. आरोपी को न्यायालय क्रमांक ५ में पेश किया गया. अदालत ने १३ अगस्त तक आरोपी को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल में रखने के आदेश दिए है. बता दे कि नई बस्ती बडनेरा के मोदी अस्पताल में बीते २८ जुलाई को अमरावती की एक युवती अपने थ्रोट स्बैव सैम्पल की जांच कराने गई थी. अस्पताल में कार्यरत टे्िननशियन अल्पेश देशमुख यह उस युवती को गुमराह करते हुए युरिनल टेस्ट करने का बहाना बताकर गलत तरिके से जांच कराने की बात कही. युवती ने आरोपी की बात पर यकीन करते हुए अपनी एक वरिष्ठ महिला सकर्मी की उपस्थिति में सैम्पल दिया. उसके बाद युवती व उसके भाई ने जिला अस्पताल में इस बारे में पूछताछ की तब पता चला कि कोरोना जांच के लिए किसी भी तरह का युरिनल सैम्पल नहीं लिया जाता. यह बात पता चलते ही युवती ने बडनेरा पुुलिस थाने में शिकायत दी तब पुलिस ने आरोपी लैब टे्िननशियन अल्पेश देशमुख को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज घटना की खबर लगते ही पूरे शहरभर में रोष और संताप की लहर फैलने लगी. कुछ लोगों ने मोदी अस्पताल में हंगामा मचाते हुए तोडफोड भी की गई. गिरफ्तार किये गए आरोपी को आज तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश मिले थे, इसपर आज आरोपी को तगडे पुलिस बंदोबस्त के बीच अदालत में पेश किया और न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया.