अमरावती/दि.24 – घरफोडी के मामले को लेकर हिरासत में लिया गया एक आरोपी पुलिस थाने से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला. जिसके बाद हडबडाए पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही पीछा करते हुए उस आरोपी को दुबारा पकडने में सफलता प्राप्त की और उसे हवालात में डाला गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार 22 जुलाई की दोपहर खल्लार पुलिस ने दर्यापुर के हयापुर में रहने वाले प्रेमदास रामदास कवाडे (23) को घरफोडी के मामले में संदेहित आरोपी के तौर पर हिरासत में लेकर लॉकअप में डाला था. लॉकअप में रहने के दौरान प्रेमदास कवाडे ने पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की. जिसके चलते पुलिस कर्मियों ने उसे लॉकअप से बाहर निकाला और शौचालय की ओर ले गए. इस समय प्रेमदास कवाडे ने पीने के लिए पानी मांगा, तो उसे वॉटर कूलर से स्टील के ग्लास में पानी भरकर दिया गया. इस दौरान प्रेमदास कवाडे ने ऐसा दर्शाया मानो उसे उल्टीयां हो रही है और अचानक ही उसने पुलिस कर्मी व्यंकटेश नाकील की ओर स्टील का ग्लास फेंककर मारा. साथ ही ‘अब मुझे पकडकर दिखा’ कहते हुए खाने की सुरक्षा दीवार से छलांग लगाकर भाग निकला. पुलिस हिरासत में रहने वाले आरोपी के पुलिस थाने से इस तरह भाग निकलने की घटना घटित होते ही पुलिस थाने में अच्छा खासा हडकंप मच गया और ड्यूटी पर तैनात 4 पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत ही प्रेमदास कवाडे का पीछा करते हुए उसे दोबारा धर दबोचा. जिसके बाद उसे दोबारा लॉकअप में लाकर डाला गया. साथ ही उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मामला भी दर्ज किया गया.