अमरावती

41 अपराधों में लिप्त आरोपी धरा गया

कार समेत 5.20 लाख की देशी-विदेशी शराब बरामद

* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शिरजगांव में मारा छापा
अमरावती/ दि.17 – शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारकर 41 अपराधों में शामिल कुख्यात आरोपी को धरदबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से कार समेत 5 लाख 20 हजार 100 रुपए कीमत की देशी-विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की. अपराध शाखा पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपी अतुल हरडे को शिरजगांव पुलिस के हवाले किया.
अतुल रामकृष्ण हरडे (41, शिराला) यह गिरफ्तार किये गए कुख्तात शराब माफिया का नाम है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का दल शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस समय गुप्त सूचना मिली कि, आरोपी अतुल हरडे उसकी सफेद रंग की होंडाई आई-20 कार से अवैध तरीके से देशी-विदेशी शराब की तस्करी कर रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लाखनवाडी से करजगांव जाने वाले मार्ग के मौजे गुणवंत महाराज मंदिर की धुनी के पास जाल बिछाया. बडे ही चालाकी से पुलिस ने घात लगाकर आरोपी अतुल हरडे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से कार क्रमांक एमएच 27/बीई- 2206 और देशी-विदेशी शराब ऐसे कुल 5 लाख 20 हजार 100 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक मूलचंद भांबुरकर, कर्मचारी दीपक उईके, युवराज मानमोठे, स्वप्नील तंवर, चालक नितीन कलमकर के दल ने की.

Related Articles

Back to top button