अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चलती बस पर गोलीबारी व ट्रक की लूट के आरोपी चिन्हित

यूपी के प्रतापगढ से वास्ता रखती है आरोपियों की खतरनाक गैंग

* यूपी एसटीएफ की टीम लगी है आरोपियों के पीछे, वारदात में प्रयुक्त फोरवीलर की गई जब्त
अमरावती/दि.21– विगत दिनों नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरावती से नागपुर की ओर जा रही एक मिनी बस पर लूटपाट के इरादे से 4 गोलियां चलाने और फिर एक टिप्पर ट्रक के चालक व क्लीनर का अपहरण कर उन्हें सुनसान स्थान पर छोडने के साथ उनका ट्रक लेकर भाग जाने के मामले में नामजद पांचों अज्ञात आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उन्हें जल्द ही पकड भी लिया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, उक्त पांचों आरोपी मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ से वास्ता रखने वाले एक खतरनाक अपराधिक गिरोह के सदस्य है. जिनके पीछे यूपी एसटीएफ भी लगी हुई है.

इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर जानकारी साझा करते हुए सीपी रेड्डी ने बताया कि, बीते दिनों अमरावती पुलिस के दल ने मध्यप्रदेश के सतना शहर से उस ट्रक को बरामद कर लिया था, जो आरोपियों द्वारा नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर व क्लीनर को डरा धमकाकर लूटा गया था. उसी समय अपराधियों की मूवमेंट को देखते हुए अनुमान लगाया गया था कि, ट्रक को सतना में लावारिस छोडने के बाद संभवत: वे आरोपी यूपी की ओर भागे होंगे. जिसके बाद अमरावती पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क करते हुए मामले की जांच और आरोपियों की खेाजबीन में सहायता मांगी. पश्चात यूपी पुलिस के एसटीएफ से भी संपर्क साधा गया. तब पता चला कि, उक्त पांच लोगों की गैंग बेहद खतरनाक है तथा इससे पहले भी इस तरह की कई संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते यूपी पुलिस की एसटीएफ पहले से ही इस अपराधिक गिरोह का पीछा कर रहा है. इसके साथ ही अमरावती पुलिस ने यूपी पुलिस की सहायता से उस फोरविलर वाहन को भी यूपी में खोज निकाला. जिसमें बैठकर उन पांचों अपराधियों ने विगत दिनों अमरावती से नागपुर की ओर जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस पर चार राउंड फायरिंग की थी. साथ ही अब उन पांचों अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनकी तलाश भी की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करते हुए अमरावती लाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button