अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जबरिया चोरी व दुपहिया चोरी का आरोपी धरा गया

परतवाडा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि. 28 – जबरिया चोरी व वाहन चोरी के मामले की जांच करते हुए परतवाडा पुलिस के दल ने आवेज खान युनूस खान (26, एकता नगर, कांडली) नामक आरोपी को धरदबोचा. जिसके पास से 1200 रुपए नकद व एक चाकू सहित चोरी के तीन दुपहिया वाहन जब्त किए गए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कल 27 फरवरी को ही सतीश गोकुल सराटकर (30, रामनगर, कांडली) की चाय कैटींग से आवेज खान ने चाकू का धाक दिखाते हुए दो हजार रुपए चुरा लिए थे. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस के दल ने आवेज खान को आष्टी खेत परिसर से खोज निकालते हुए गिरफ्तार किया. इस समय आवेज खान के पास से चुराई हुई रकम में से 1200 रुपए नकद तथा एक चाकू जब्त करने के साथ ही उसके निशानदेही पर उसके घर से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व अचलपुर उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार के मार्गदर्शन तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार सुरेश म्हस्के के नेतृत्व में एपीआई प्रशांत जाधव व पुलिस कर्मी विनोद राऊत, विवेक ठाकरे, शुभम शर्मा, घनश्याम तिरोले व जितेश बाबील के पथक द्वारा की गई.

Back to top button